इसके बाद पंचायत करेगी कब्जा हटाने की कार्यवाही, बालिका स्कूल से अस्पताल चौराहा तक हो रखे है अवैध अतिक्रमण बाप न्यूज़ | कस्बे का स्वरूप बिगाड़...
इसके बाद पंचायत करेगी कब्जा हटाने की कार्यवाही, बालिका स्कूल से अस्पताल चौराहा तक हो रखे है अवैध अतिक्रमण
बाप न्यूज़ | कस्बे का स्वरूप बिगाड़ने व यातायात में बाधक बन रहे बालिका विद्यालय से अस्पताल चौराहे के अवैध अतिक्रमण को लेकर पंचायत अब हटाने की तैयारी में है। कुछ दिनो पहले हुई पंचायत की बैठक में भी अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रस्ताव पािरत किया गया था।
पंचायत ने अतिक्रणधारियो को नोटिस जारी कर तीन दिन समय दिया है। नोटिस में लिखा कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने से अस्पताल चौराहा होते हुए उपखंड कार्यालय तक सड़क के दोनो ओर केबिन, छपरा व चौकी बनाकर किए गए अतिक्रमण को अतिक्रमी तीन दिन में तुरंत प्रभाव से हटा ले। अगर उक्त दिवस के बाद पंचायत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगी। गौरतलब है कि बालिका विद्यालय के सामने, पंचायत समिति के सामने केबिन व छपरा बनाकर किए गए अतिक्रमण से मुख्य सड़क मार्ग संकरा हो गया है। दिन में कई बार पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इसके बावजूद अतिक्रमी आए दिन केबिन व छपरा बनाकर अतिक्रमण कर रहे है। जिस पर अब ग्राम पंचायत सख्त कार्यवाही शुरू करने वाली है।