बाप न्यूज | रिन्यू सोलर पॉवर कम्पनी ने क्षेत्र की विभिन्न स्कूलोें में करीब 8 सौ जरूरतमंद स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल ...
बाप न्यूज | रिन्यू सोलर पॉवर कम्पनी ने क्षेत्र की विभिन्न स्कूलोें में करीब 8 सौ जरूरतमंद स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल बांटे है। कंपनी के असिस्टेंड मैनेजर रिछपाल सिंह जोधा व अजय सोलंकी ने कहा की जरूरतमंद को सही समय पर जरूरत की वस्तु मिले, इससे बड़ा कोइ पुण्य नही है। रिन्यू सोलर कम्पनी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष अभी तक 3500 परिवारो को कम्बल वितरण किये है। कम्पनी सर्दी को देखते हुए यह कार्य जारी रखेगी। गुरूवार को बालिका स्कूल धोलिया, खेतुसर स्कूल, दुर्जनी स्कूल में विद्यार्थियों को कम्पनी ने कम्बल वितरण किये। इस मौके पर धोलिया सरपंच परमाराम, शिक्षाविद हाथी सिंह, शिक्षक मनोहर सिंह, कम्पनी सुपरवाइजर जालम सिंह, शारीरिक शिक्षक गणपत सिंह, जीतेंद्र सिंह, धनराज, श्याम सुंदर वर्मा, पूनम सिंह, अखेराज, पेप सिंह खेतुसर, मनोहर सिंह, राजूराम, अनिल कुमार, राजेश गुजर, शीरे कंवर, हेमराज, टेक्नीशियन महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।