बाप न्यूज | वन एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूकता का उदाहरण पेश करते हुए देदासरी निवासी इकबाल ने नवजात हिरण के बच्चे का 6 माह तक पालन पौषण किय...
बाप न्यूज | वन एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूकता का उदाहरण पेश करते हुए देदासरी निवासी इकबाल ने नवजात हिरण के बच्चे का 6 माह तक पालन पौषण किया। मंगलवार को उस हिरण के बच्चे को इकबाल ने बाप वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर को सुपुर्द कर दिया। देदासरी निवासी इकबाल पुत्र निहालदीन ने 6 माह के हिरण के बच्चे को रेस्क्यू सेंटर को सुपुर्द करते हुए बताया कि यह बच्चा अपनी मां से बिछुड़ गया था। उस समय यह कुछ दिनों का ही था। यह किसी शिकारी पशु की भेंट न चढ जाए इसलिए वह नन्हे चिंकारा को अपने घर ले आया। उसने उस बच्चें को बकरियों के मेमने के साथ छोड़ दिया। बोटल से दूध पिलाने के साथ बकरियों का दुध पिलाकर उसे बड़ा किया। रंेजर जोधराज सिंह ने कहा कि लोगों की भावना में बदलाव आया है। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी जोधराज सिंह के अलावा सहायक वन पाल राजूराम व वनपाल हासम खां भी उपस्थित थे।