बाप न्यूज | सर्दी की आहट आते ही गरीब परिवारों को सर्दी से बचाव की आवश्यकता महसूस होती है। गरीब परिवार को ठंड से बचाव की चिंता सताती है। जि...
बाप न्यूज | सर्दी की आहट आते
ही गरीब परिवारों को सर्दी से बचाव की आवश्यकता महसूस होती है। गरीब परिवार को ठंड
से बचाव की चिंता सताती है। जिला कलेक्टर जोधपुर के निर्देश से ठंड से ठिठुर कर कोई
मौत नही हो इसलिए भामाशाह आगे आकर गरीब जरूरतमंद परिवारो की मदद करें। इसी अपील से
प्रभावित होकर पंचायत समिति बाप की प्रधान मौन कंवर, विकास अधिकारी प्रवीण सिंह, एडवोकेट
रतन सिंह भाटी, सहायक विकास अधिकारी महेंद्र जोशी,भरत तंवर, बाप सरपंच लीलादेवी व समिति
स्टाफ ने मंगलवार को बाप पंचायत के बावरियों की ढाणी, जेतड़ासर भीलों की ढाणी, जोगियों
की ढाणी, भोजो की बाप, बेलदारों की ढाणी, जटियो का बास बाप, ढोलियो की बास बाप, जोगियों
की बास बाप में 400 जरूरतमंद गरीब परिवारों को गर्म कम्बल बांटे।
प्रधान मौन कंवर
ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। जरूरत मन्द को समय पर मदद से लाभार्थी परिवार को
सम्बल मिलता है। समिति स्टाफ ने आपस मे आर्थिक सहयोग एकत्र कर 400 कम्बल वितरित किये
है। यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को कम्बल मिलने पर बहुत
सुकून महसूस हुआ। बुजुर्ग भंवरनाथ कालबेलिया, वरिष्ठ नागरिक भगवाना राम भील ने प्रधान
बाप मौन कंवर का आभार जताया।
प्रधान मौन कवर,
बाप सरपंच लीलादेवी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, सहायक विकास अधिकारी महेंद्र जोशी,
भरत तंवर, वार्ड पंच ओमप्रकाश मेगवाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, सुरेंद्र पालीवाल,
गिरधारी हुडा, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज खत्री, भंवर लाल भील आदि साथ रहे।