Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

असहाय की मदद से मिलती है दुआ, 200 कम्बल बांटे

बाप पंचायत समिति स्टाफ व प्रधान द्वारा गुरुवार को गरीब बस्तियों में बाटे कम्बल बाप न्यूज़ | बाप पंचायत समिति के प्रधान मौन कंवर भाटी, विकास ...


बाप पंचायत समिति स्टाफ व प्रधान द्वारा गुरुवार को गरीब बस्तियों में बाटे कम्बल
बाप न्यूज़ | बाप पंचायत समिति के प्रधान मौन कंवर भाटी, विकास अधिकारी प्रवीण सिंह राठौड़, सहायक विकास अधिकारी महेंद्र जोशी ने अपने स्टॉफ से चर्चा कर सर्दी के बचाव के लिए जरूरतमंद गरीब परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए 100 कम्बल गुरुवार को बिहारी मजदूरों व अन्य को बाप में वितरित किये। एडवोकेट रतन सिंह भाटी ने कहा कि गरीब व असहाय व्यक्ति की सेवा से दुआ मिलती है। दानदाता को सकून भी मिलता है। सर्दी व ठंड से बचाव के लिए समिति स्टाफ ने कम्बल वितरण अभियान चलाया है। यह जारी रहेगा। गुरुवार को धोलिया ग्राम में गरीब बस्ती में 100 कम्बल वितरित किये। विकास अधिकारी प्रवीण सिंह राठौड़ ने कहा जरूरतमंद व्यक्ति को उसकी आवश्यकता की वस्तु मिलने पर उसका जीवन बचता है, तो इससे बढ़कर कोई पुण्य नही है। प्रधान मौन कंवर व विकास अधिकारी प्रवीण सिंह ने भामाशाहो से सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। कंबल वितरण के दौरान एडवोकेट रतन सिंह, विकास अधिकारी राठौड़, करणनाथ एससी सदस्य बाप, भरत तंवर, करण नाथ, गिरधारी हुडा, अखेराज खत्री आदि साथ थे।