Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पहले वाली एंबुलेंस हो चुकी थी खटारा, अब नई 108 एंबुलेंस से क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी सुविधा : विधायक विश्नोई

बाप न्यूज |  पहले की कंडम हो चुकी 108 एंबुलेंस की जगह बाप ब्लॉक को  तीन नई 108 एंबुलेंस मिली है। नई 108 एंबुलेंस बाप, टेपू व केलनसर सीएचसी ...

बाप न्यूजपहले की कंडम हो चुकी 108 एंबुलेंस की जगह बाप ब्लॉक को तीन नई 108 एंबुलेंस मिली है। नई 108 एंबुलेंस बाप, टेपू व केलनसर सीएचसी को आंवटित की गई है। इनमें मिनी लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगा हुआ है, जो कि रैफर होेने वाले घायल मरीजों के लिए सहायक साबित होगी।

बुधवार को बाप खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से विधायक पब्बाराम विश्नोई, एसडीएम मांगीलाल, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, सीएचसी इंचार्ज डॉ. प्रदीप चौधरी ने तीनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा कि पहले की 108 एंबुलेंस खटारा हो गई थी। चलने लायक नहीं होने से लोगों को आवश्यकता पड़ने पर 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। विधानसभा में इस समस्या को उठाया गया था। सरकार को बताया कि 108 एंबुलेंस नहीं चल रही है। पुरानी एंबुलेंस की मरम्मत करवाई जाए या नहीं एंबुलेंस दी जाए। उसी संदर्भ में सरकार ने प्रदेश में कई सीएचसी पर 108 एंबुलेंस दी है। बाप ब्लाॅक में भी बाप, टेपू व केलनसर सीएचसी को नई एंबुलेंस मिली है। बाप कस्बा हाइवे पर स्थित है। आए दिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटना होती रहती है। ऐसे में एंबुलेंस की महत्ती आवश्यकता है। नई एंबुलेंस मिलने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर डॉ. प्रेम ग्वाला, पूर्व उप सरपंच जगदीश पालीवाल, भाजयूमों मंडल बाप अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल, प्रेम पालीवाल, बीपीएम अशोक छीपा, धनश्याम रामावत, महेंद्र खत्री, विजय कुमावत, ज्योति आचार्य, शिव सोनी, श्याम सुंदर राजपुरोहित, जगदीश कटारिया, संदीप मेहला, सुरेश गोदारा, माधवराम, संदीप, लक्ष्मण नैण, श्रवण करीर, रिछपाल, राजूसिंह राजपुरेाहित, देव भारती, रमेश पंवार, विक्रम, नरपत माली आदि मौजूद रहे।

लोकार्पण के समय एक एंबुलेंस थी जैक पर

लोकार्पण के समय जब विधायक, एसडीएम, सरपंच व अन्य ग्रामीण पहुंचे तब तीन 108 एंबुलेंस में से एक एंबुलेंस जैक पर थी। हरी झंडी दिखाने पर दो एंबुलेंस ही रवाना हो पाई। पूछने पर सामने आया कि जयपुर से बिना सर्विस किये इन एंबुलेंसों को रवाना कर दिया गया था। लंबी दूरी तय करने की वजह से एक एंबुलेंस के पिछले दोनो पहिए जाम हो गए थे। जैक पर एंबुलेेंंस खड़ी देख ग्रामीणों में एंबुलेंस को लेकर कई प्रकार के सवाल उठे। एंबुलेंस के दोनों पहिए ठीक करने के लिए टाटा सर्विस सेंटर से मैकेनिक बुलाने पड़े थे।