बाप न्यूज | बाप ब्लॉक के कानसिंह की सिड्ड निवासी शीतल कंवर पुत्री भंवरसिंह भाटी ने जेआरएफ JRF 99.45 फीसदी अंको से उत्तीण कर समूचे क्षेत्...
बाप न्यूज | बाप ब्लॉक के कानसिंह की सिड्ड निवासी शीतल कंवर पुत्री भंवरसिंह भाटी ने जेआरएफ JRF 99.45 फीसदी अंको से उत्तीण कर समूचे क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। शीतल के पिता भंवरसिंह भाटी वरिष्ठ प्रबोधक है।
बाप. शीतल कंवर |
शीतल कंवर के पिता भाटी ने बताया कि फलोदी (जोधपुर) परगने में यह एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। परीक्षा परिणाम 5 नवम्बर शाम को घोषित हुआ था। भाटी ने बताया कि शीतल ने सत्र 2019-2020 में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से बी.ए.ऑनर्स (इतिहास) में स्वर्ण पदक भी प्राप्त किया है। शीतल की पृष्ठभूमि विज्ञान वर्ग से थी। कुशाग्र बुद्धि की धनी शीतल का एमए (इतिहास) में प्रवेश परीक्षा के जरिए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी (केंद्रीय विश्वविद्यालय, बीएचयू) में भी चयन हुआ था, लेकिन तात्कालिक परिस्थितियों के मद्देनजर निर्णय बदलने के लिए विवश होना पड़ा। शीतल ने ‘आर्मी' विंग में एनसीसी "सी" सर्टीफिकेट 'बी' ग्रेड के साथ प्राप्त किया है।