Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जिले का पहला पंचायत स्तर का एकमात्र कचरा संग्रहण केंद्र मय कम्पोस्टपीट, गुरुवार को होगा उदघाटन

बाप पंचायत के 2 वर्ष के विकास कार्यो की सीडी का विमोचन करेगे जिला कलेक्टर जोधपुर बाप न्यूज़ | स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों की तर्ज पर अब गाव...


बाप पंचायत के 2 वर्ष के विकास कार्यो की सीडी का विमोचन करेगे जिला कलेक्टर जोधपुर
बाप न्यूज़ | स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों की तर्ज पर अब गावो की पंचायत में भी कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित हो रहे है। जिससे इस मिशन को बल मिलेगा। बाप उप खण्ड मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत बाप में जोधपुर जिले का पंचायत स्तर का पहला एक मात्र कचरा संग्रहण व कम्पोस्ट पिट केंद्र का गुरुवार को जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर अभिषेक सुराणा के हाथों भव्य उद्घाटन होगा। विकास अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया की जिला कलेक्टर गुरुवार सुबह 11 बजे बाप पहुंचेंगे। ग्राम पंचायत बाप के विभिन्न योजनाओं से करवाये गए मेघराज सर तालाब के घाटों व मुख्य सीढ़ीयो का अवलोकन करने के बाद पंचायत के 2 वर्ष के विकास कार्यो की सीडी का विमोचन करेंगे। इसके बाद रिण सड़क मार्ग पर बनाये गए कचरा संग्रहण केंद्र का उदघाटन करेगे। उनके साथ जोधपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा रहेगे। 

सहायक अभियन्ता प्रदीप छंगाणी ने बताया कि रिण रोड पर 5 बीघा भूमि पंचायत बाप को आवंटित हुई है। जिसमें बाप कस्बे का कचरा संग्रहण व कम्पोस्टपिट का केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में कस्बे से कचरा संग्रह कर लाया जायेगा उसके बाद उसको बीनकर कांच, लोहा, प्लास्टिक अलग अलग किये जायेंगे। इस प्रकार का जिले का बाप में यह पहला केंद्र है। कस्बे में हर मोहले में कचरा संग्रह के डस्टबीन लगाए जाएंगे तथा रिक्शो के जरिये प्रतिदिन कचरा संग्रह किया जाएगा। राज्य एवम केंद्र सरकार इस योजना में बजट उपलब्ध करवा रही है। इस केंद्र पर 13 लाख 60 हजार रुपये खर्च आएगा। 
पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने बताया कि गुरुवार 10 नवम्बर को जिला कलेक्टर जोधपुर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाप पंचायत के 2 वर्ष के विकास कार्यों की सीडी का विमोचन दोपहर  11 बजे मुख्य बाजार में करेगे।तत्पश्चात रिन रोड पर बने कचरा संग्रह केंद्र का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, प्रधान मौन कंवर भाटी, विकास अधिकारी प्रवीण सिंह, तहसीलदार रामधन खा, सरपंच लीलादेवी पालीवाल सहित जिला परिषद सदस्य, समिति सदस्य, पंचायत वार्ड सदस्य सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।