Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

किसान सम्मेलन को लेकर गांव-गांव किया सघन जनसंपर्क

बाप न्यूज़ | किसानों एवं आम ग्रामीणों की जायज मांगों को लेकर प्रस्तावित किसान सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क किया गया। संयोजक सेवानिवृत अपर पुलिस ...


बाप न्यूज़ | किसानों एवं आम ग्रामीणों की जायज मांगों को लेकर प्रस्तावित किसान सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क किया गया। संयोजक सेवानिवृत अपर पुलिस अधिक्षक सहीराम बिश्नोई ने बाप पंचायत समिति के नेवा, कानासर, झड़ासर, माडपुरा, सोनलपुरा, देगावड़ी, जांबा, जांबा की ढाणी, नारायणपुरा, चाखु, कृष्ण नगर कल्ला आदि ग्राम पंचायतों एवं गांवों का दौरा किया।  जनसंपर्क के दौरान शोक सभा एवं समारोहों में भी भाग लिया। सहीराम बिश्नोई ने जनसंपर्क के दौरान किसानों को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था का अहम किरदार है। पर विडंबना हैं कि अन्नदाता अपनी उपज की कीमत ही तय नहीं कर सकता। अन्नदाता को अपनी फसल के मुल्य के लिए व्यापारियो़ पर निर्भर रहना पड़ता है। जबकि सुई बनाने वाला उद्यमी भी अपने उत्पादन की कीमत खुद तय करता है। उन्होने बताया कि पश्चिमी राजस्थान की एकमात्र व्यवसायिक फसल ग्वार का किसानों को सही दाम मिले ताकि क्षेत्र के किसानों का जीवन स्तर ऊंचा हो। उन्होनें कहा सिंचाई क्षेत्र, बिजली तथा सड़कों के विस्तार एवं नवीनीकरण समय की मांग है। क्षेत्र के अनेकों बहुप्रतिक्षित विलंबित मुद्दों पर सरकार की ओर से ध्यान दिया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिले।