बाप न्यूज | पूर्णिमा पर मंगलवार को किशनलाल खत्री परिवार द्वारा स्थानीय गोशाला में गोवंश को लापसी खिलाई गई। इस दौरान 90 वर्षीय शिव भक्त खत्...
बाप न्यूज | पूर्णिमा पर मंगलवार को किशनलाल खत्री परिवार द्वारा स्थानीय गोशाला में गोवंश को लापसी खिलाई गई। इस दौरान 90 वर्षीय शिव भक्त खत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति की धुरी गोमाता है। जिस घर मे गाय वास करती, वह घर मंदिर बन जाता है।
गाय जिस घर में
होती है, वहां लक्ष्मी आती है। गाय सेवा से बड़ी कोई सेवा नही। वे सभी बड़े भाग्यशाली
लोग है, जो गो सेवा में लगे हुए है। उनके अच्छे पुण्यों की बदोलत उन्हें ये अवसर मिला
है। वेद लक्षणा देशी गाय के दूध, घी में जो ताकत है, वह किसी अन्य गाय के उत्पाद में
नही। गो दूध कई बीमारियों की अचूक रामबाण औषधी है। उनके पुत्र शिक्षाविद भंवरलाल, डॉ.
श्यामसुंदर ने मंगलवार को 500 गो माता को लाफ़सी खिलाकर पुण्य कमाया। इस दौरान किशनलाल
छूंछा, मंजु खत्री, हीरालाल, शिक्षाविद राधेश्याम खत्री, नारायण, जशोदा, राजेंद्र,
घनश्याम छूंछा, बाबूलाल, रमेश सेन आदि मौजूद रहे।