खीचन में संतो के भंडारे में पहुंचे फलोदी विधायक बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | निकटवर्ती खीचन ग्राम में दशनाम संतो के समाधिस्त व जीवत भंडारे का ...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री| निकटवर्ती खीचन ग्राम में दशनाम संतो के समाधिस्त व जीवत भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने पहुंच कर संतो से आशीर्वाद लिया। विश्नोई ने कहा की संत हमारी धरोहर है। समाज को राह दिखाने वाले संत ही है। हम भगवा वेश को प्रणाम करते है। भंडारे में उपस्थित संतो से आशीर्वाद प्राप्त कर संत समाज के लिए हर समय तैयार रहने का वादा किया।
इस दौरान नखत गिरी, सत्यनारायन सिंह, अशोक सिंह राजपुरोहित, पूनम गिरी, नारायण गिरी, किशन गिरी, गजेंद्र गिरी, नखत गिरी, राजू गिरी, महन्त अर्जुनगिरी, पूर्व सरपंच खुशाल चंद, नारायण गिरी इंदोलाई, फतेह भारती देचू, विशनपुरी लोहावट, मोहन गिरी नाथडाउ, नखत पूरी होपारडी आदि उपस्थित रहे।