बाप न्यूज़ | बाप पुलिस ने सोलर मॉड्यूल चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये सोलर मॉड्यूल...
बाप न्यूज़ | बाप पुलिस ने सोलर मॉड्यूल चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये सोलर मॉड्यूल बरामद भी कर लिए।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि 2 नवम्बर को बाप निवासी दिलीप पालीवाल पुत्र मोहनलाल पालीवाल ने बाप थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह वर्तमान में पंचवक्त बालाजी सिक्यूरीटी सर्विस में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। उसकी कम्पनी वर्तमान में अजूरे पॉवर शेखासर में सेवा दे रही है। वहां पर 28 अक्टूबर 2022 को शाम करीबन 8.30 बजे अज्ञात चोरों ने ब्लॉक नम्बर 27 से 47 मॉडल चोरी कर ली। फिर मध्य रात्री में ब्लॉक नम्बर 16 से 54 मॉडल चोरी कर लिए गये। जिसकी सूचना सुबह मिली। इसी प्रकार 29 अक्टूबर को अल सुबह 3.10 बजे अज्ञात चोर जाली तोड़कर 73 मॉडल फिर चोरी करके ले गये। उक्त मामले में पुलिस थाना बाप द्वारा टीम का गठन कर आरोपी अजू खान उर्फ अजीज पुत्र रीडमल खान मुसलमान निवासी सांवरा गांव को दस्तयाब कर मनौवैज्ञानिक तरिको से पुछताछ करने के बाद आरोपी के कब्जे से 30 प्लेट्स बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कार्यवाही टीम में थानाधिकारी एसआई सवाईसिंह, हैड कांस्टेबल नवीनकुमार, कांस्टेबल रविन्द्रकुमार, ओमप्रकाश, सोहनराम, मनोजकुमार की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।