प्रकृति के साथ चलने की दी सीख, छात्रों ने रैली निकाल प्लास्टिक बहिष्कार का लिया संकल्प बाप न्यूज़ | नो बेग डे पर शनिवार को बाप कस्बे में राज...
बाप न्यूज़ | नो बेग डे पर शनिवार को बाप कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर प्लास्टिक बहिष्कार का संकल्प लिया। सरपंच लीलादेवी, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, प्रिंसिपल महिपाल सिंह, सुखराम ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना कर स्वयं भी शामिल हुए। रैली मुख्य बाजार से व्यास मार्केट, मेहता मार्केट, ग्राम पंचायत, बस स्टैंड होती हुई पंचायत समिति कार्यालय पहुंची। रैली के माध्यम से प्लास्टिक का बहिष्कार करने व जुट या कपड़ा थैली का उपयोग करने को लेकर जागरूक किया गया। इसके अलावा पेंपलेट भी बांटे गए।
समिति सभागार में प्लास्टिक मुक्त गांव हमारा विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में बोलते बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने कहा कि पर्यावरण शुद्ध रहे, इसके लिए सब जतन करे। शिक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रकृति के साथ सामजस्य बिठाकर ही हम सुखी हो सकते है। प्लास्टिक धीमा जहर है। यह महीनों तक गलता नही, जिससे धरती बंजर हो जाती है। प्रिंसिपल मनसुख पालीवाल ने छात्रों से संकल्प लेने की बात करते कहा कि हम अच्छे कार्य का श्रीगणेश स्वयं के घर से करे। कन्हैयालाल पालीवाल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने निंबध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रही छात्रा नगीना, मोनिका, रेणुका, छात्र रूपेश आचार्य, मोतिस कुमार, किशन कुमावत को पारितोषिक देकर उत्साह वर्धन किया। शिक्षक कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, नवरंग लाल, कन्हैया लाल पालीवाल, मागीलाल सियाक़, टीकम चंद पालीवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बालिका विद्यालय परिवार द्वारा प्लास्टिक मुक्त गांव हमारा समिति संयोजक लीलादेवी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान बहुमान किया।
कपड़े की थैली की भेंट
शिक्षक कृष्ण कुमार द्वारा 75 कपड़े की थैलियां वितरण की। उन्होने जब भी बाजार जायेगे थैली साथ ले जाएगा नारा दिया। इस मौके पर सम्पूर्ण स्वछता कार्यक्रम प्रभारी राजेश, नरेश चंद्र, गिरधारी हुडा आमला, ब्रह्मानन्द, रमेश चंद्र, अखेराज खत्री आदि उपस्थित थे।