जनआक्रोश यात्रा के माध्यम से किया जाएगा विजय शंखनाद बाप न्यूज़ | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को बाप क्षेत्र के दौरे पर रहे। इ...
बाप न्यूज़ | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई सोमवार को बाप क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान कई सामाजिक कार्यो में शिरकत की तथा आमजन से रूबरू हुए। बाप कस्बे में एक निजी होटल में अभाव अभियोग सुनते हुए विश्नोई ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई सी चीज ही नही है। आगामी दिनों में भाजपा द्वारा जन आक्रोश रैली के तहत कांग्रेस के कुशासन को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया जाएगा। राज्य में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। महिलाओ के साथ अत्याचार, चोरी, डकैती, लूटपाट की वारदात बढ़ी है। गांवो में छात्र बिना शिक्षकों के निराश हताश है। ग्रामीण चिकित्सा के लिए दरदर भटक रहे है।
विधायक विश्नोई बाप में भूरालाल प्रजापत के निधन पर उनके परिजन द्वारकाराम, मदन गोपाल, पदमाराम, हनुमान, किशनलाल, जेठाराम, जेसीराम, रमेश कुमार, भूरालाल से मिले तथा ढाढस बंधाया। बाप के स्वर्णकार जीवन लाल के देवलोक होने पर उनके परिजन मूलचंद, नेमीचंद, रामलाल, भंवरलाल को सांत्वना दी।
ख़िदरत के आजाद नगर निवासी लुणसिंह देवड़ा के गो लोक सिधारने पर उनके भाई रेवत सिंह, हीर सिंह ,अमान सिंह, नवल सिंह, कालू सिंह, हरि सिंह को सांत्वना दी। इस मौके पर महेंद्र खत्री, मगसिंह भाटी, प्रताप सिंह, विजय कुमावत, गोपीलाल, तुलसी राम, राणीदान, शिक्षाविद आसाराम, भवर लाल, चम्पालाल छतानी, ताराचंद, मनसुख, नरेश कुमावत, महेश पालीवाल, वार्ड पंच सुरेश मुंधा, मनफूल गोदारा चोखानी, प्रकाश कुमावत, अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।