Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका : मेघवाल

बाप न्यूज़ | ग्राम पंचायत धोलिया के राजस्व गांव खेतूसर में सोमवार को मेघवाल समाज फलोदी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच वयोवृद्ध मुखिया गोरध...

बाप न्यूज़ | ग्राम पंचायत धोलिया के राजस्व गांव खेतूसर में सोमवार को मेघवाल समाज फलोदी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच वयोवृद्ध मुखिया गोरधनराम बारूपाल खेतूसर के सानिध्य में आयोजित सामाजिक समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। आयकर विभाग के सेवानिवृत्त चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, पीसीसी  सदस्य कांग्रेस नेता महेश व्यास, मेघवाल समाज फलोदी अध्यक्ष बद्रीनारायण जयपाल, भाजपा नेता एडवोकेट रतनसिंह धोलिया, कांग्रेस नेता दिलेरसिंह भाटी, पूर्व सरपंच आसुसिंह भुट्टो, एडवोकेट गोरधन जयपाल, सरपंच केसुराम जयपाल, पत्रकार अशोक कुमार मेघवाल, सरपंच परमाराम बारूपाल, भंवराराम मेघवाल, माणकराम पंवार, लिखमाराम चौधरी, शिक्षक नेता बालाराम चौहान, ठाकुरराम टेकरा, श्रवण कुमार जयपाल, अजुराम गोमट, नाथूराम गर्ग, बाबूराम खीरवा, गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, चंदन कुमार, हरिप्रकाश व्यास आदि का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। 
मुख्य अतिथि केआर मेघवाल एवं अन्य अतिथियों ने एमबीबीएस में चयन होने पर होनहार छात्र प्रकाश बारूपाल का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान केआर मेघवाल ने समाज में शिक्षा को बढावा देने तथा नशा प्रवृत्ति पर रोक लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। कांग्रेस नेता महेश व्यास ने जनसमस्याओं के निराकरण के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में एडवोकेट गोरधन जयपाल एवं अशोक कुमार मेघवाल ने विचार व्यक्त किये। गिरधरसिंह भाटी, किशनाराम बारूपाल, वरिष्ठ शिक्षक नेता भूराराम दैय्या, मास्टर किशनसिंह भाटी, प्रयागराम लाठी, रामचंद्र, अर्जुनराम, नेनूराम, सुदामाराम, हरचंदराम, सुरजनराम, पेपाराम, स्वरुपाराम देवीलाल गंढेर ,चंदन कुमार, दीनाराम धोलिया, अमृतलाल पंवार, श्यामलाल बारूपाल  सहित आसपास के विभिन्न गांवो के दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार मेघवाल ने किया। अंत में युवा समाज सेवी किशनाराम बारूपाल खेतूसर ने आभार व्यक्त किया।