ग्रामीणों ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं से सीईओ को करवाया अवगत बाप न्यूज़ | बाप में कचरा संग्रहण केंद्र का लोकार्पण करने आए सीईओ अभिषे...
बाप न्यूज़ | बाप में कचरा संग्रहण केंद्र का लोकार्पण करने आए सीईओ अभिषेक सुराणा ने अचानक स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। उन्होने आउट डोर ओपीडी, वार्ड, रक्त जांच कक्ष, एक्सरे रूम तथा लेबर रूम देखा। सीईओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दौलत कुमावत ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ प्रतिदिन होने वाली जांचों तथा मौसमी बीमारियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वंहा मौजुद ग्रामीणों ने सीईओ सुराणा को बताया कि अस्पताल में रिक्त पदों की वजह से लोगो को सामान्य बीमारी का भी उपचार नहीं मिल पा रहा है। नंदकिशोेेेेेेेेेेेेेेेेर तंवर ने कहा कि हालात यह है कि बुखार के मरीज को भी रेफर किया जा रहा है। मरीज बेहद परेशान है। चिकित्सक डॉ. प्रेम ग्वाला लंबे समय से अस्पताल से अनुपस्थित है। हाजरी रजिस्टर देखने के बाद सीईओ ने सीएमएचओ जोधपुर से दूरभाष पर बात की तथा उन्हे तत्काल चार्जसीट देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बाप सीएचसी में रिक्त पदों को भरवाने की मांग रखी। इस दौरान डॉ. प्रदीप गोदारा, सरपंच लीलादेवी पालीवाल सहित स्थानीय विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजुद रहे।