बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में तुलसी एकादशी को सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल व पूर्व सरपंच भगवानदास कुमावत परिवार द्वारा गो म...
बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित ऋषि गोपाल गोशाला में तुलसी एकादशी को सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल व पूर्व सरपंच भगवानदास कुमावत परिवार द्वारा गो माता को शाही लाफ़सी का भोजन करवाया गया। कार्तिक मास में गो भक्त गो सेवा में जुटे हुए है। गोशाला में उपस्थित गो भक्तों से चर्चा करते सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने कहा कि जब तक आमजन गाय की उपयोगिता को नही समझेंगे तब तक हम समृद्ध नही बन सकते। देशी गाय का गोबर, गो मूत्र, दूध सभी का उपयोग सही तरीके से नही होगा जब तक हमे गाय को बचाने में परेशानी आएगी। गाय इस समय घरती पर दुखी है। वेद लक्षणा देशी गाय के उत्पाद ही हम अपने जीवन मे उपयोग करे। गाय से हमारी समृद्धि जुड़ी हुई है। देश की समृद्धि भी इसी से जुड़ी है। हम सभी को अपने घरों में गाय पालनी चाहिए। गो सेवा से बढकर कोई श्रेष्ट सेवा है ही नही। धरती को बंजर होने से बचाने के लिए ये देशी गाय ही एकमात्र सहारा है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भगवान दास कुमावत, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, मांगीलाल कुमावत, जगदीश शर्मा, विजय कुमावत, रमेश सेन, प्रकाश कुमावत, जसराज आदि मौजूूद रहे।