Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वीर यौद्धा, त्याग के प्रतीक दुर्गादास राठौड़ ने की मारवाड़ के छत्र की रक्षा : सुथार

नाथ का मगरा नाथ नाडा मलार में मंगलवार को शक्ति एवं भक्ति संगम का हुआ अभूतपूर्व आयोजन बाप न्यूज़ | बाप के निकट स्थित राजस्व ग्राम नाथ का मगरा...


नाथ का मगरा नाथ नाडा मलार में मंगलवार को शक्ति एवं भक्ति संगम का हुआ अभूतपूर्व आयोजन

बाप न्यूज़ | बाप के निकट स्थित राजस्व ग्राम नाथ का मगरा में वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की 304वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को भव्य श्रद्धाजंलि कार्यक्रम हुआ। वीर यौद्धा दुर्गादास की तपोस्थली नाथ का मगरा में हुए इस पूण्यतिथि कार्यक्रम में 50 से अधिक गांवों से बड़़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्य वक्ता ईश्वरलाल सुथार ने कहा हमारा इतिहास वीरता से भरा हुआ है। हिन्दू एकता के अभाव में भारत के टुकड़े हुए। भारत बहुत विशाल था। दुर्गादास की वीरता व त्याग, स्वामी भक्ति के कारण मारवाड़ की साख कायम रही वरना मारवाड़ क़े साथ पूरी रियासत ही नष्ट हो जाती। कुंवर अजीतसिंह को पालने वाली धाय मां पुष्करणा समाज की गौरव थी। जिस क्षेत्र में ऐसे वीर शिरोमणि ने तपस्या की वह पावन भूमि बहुत पवित्र भूमि है। भविष्य में इस जगह पर वीर यौद्धा की जयंती पर पुण्यतिथी पर विशाल मेले लगेंगे, ताकि भावी पीढी वीरता के इस इतिहास को जान सके। 

कार्यक्रम का आगाज महन्त भगवानदास जाम्बा, स्वामी बाल कृष्ण, विहिप संगठन मंत्री ईश्वर लाल, संघचालक कन्हैया लाल, भंवरलाल जीनगर, हिन्दू जागरण मंच के मधरूप पालीवाल, सीमाजन के जय राम ग़ज़्ज़ा, समाजसेवी अशोक विश्नोई, भामाशाह प्रबुद्ध जन दिनेशरंगा, प्रमुख समाज सेविका सुनीता भाटी, किसान संघ के तुलसाराम सीवर, एडवोकेट मदन सिंह, आऊ ठाकर हिम्मतसिंह, बाप प्रधान प्रतिनिधि रतनसिंह  व कार्यक्रम संयोजक रमेश थानवी रामसा ने दीप प्रज्वलित के पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले भामाशाहों व कार्यकर्ताओ का एडवोकेट मदनसिंह भाटी भोजो की बाप के सहयोग से स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया। जुगत सिंह करनोत, सुनीता भाटी भादरिया, जयराम ग़ज़्ज़ा, रमेश थानवी, मदरूप, माधोसिंह उदट, युवा भामाशाह दिनेश रंगा मंच ने भी संबोधित किया। जाम्बा थाना सीआई घेवर सिंह गुसांईवाल मय जाब्ता कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैद रहे। मंच संचालन दलपत ने किया। संघ चालक मनसुख पालीवाल, भारतीय किसान संघ संभाग अध्यक्ष नरेश व्यास, नरपत सिंह जैमला, ईश्वरसिंह भोजो की बाप, महेंद्र खत्री, भाजपा नेता विक्रमादित्य सिंह आमला, मगसिंह भाटी, रावल जानी, युवा नेता सुरेश खत्री, सरपंच गिरधर सिंह शेखासर, नरपत सिंह शेखासर, गिरधर सिंह जालोड़ा, रामदयाल थानवी, मूलसिंह मोडरडी, झबरसिंह गुड़ा, विहिप के जयप्रकाश गुचिया, हीरालाल पालीवाल, नारायण सिंह सिडा, हुकम सिंह सिहड़ा, समंद्र सिंह, महेश पालीवाल, प्रेम पालीवाल, सवाई लाल कुमावत, एडवोकेट विजय तंवर व मदन कुमावत, सुरेश पालीवाल, थिरपाल, इमिलाल नेन, मगनलाल टरु, रोशन लाल, कृष्णपाल सिंह, प्रभु सिंह बुड़किया, भगवान सिंह तेना, अनोपाराम मेगवाल, पेमाराम,  मालाराम विश्नोई, खीवसिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन दलपत ने किया।