Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्लास्टिक मुक्त हमारा गांव, निम्बन्ध प्रतियोगिता में झलका उत्साह

कस्बे में शनिवार को निकाली जाएगी जागरूकता रैली      बाप न्यूज़ | वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता प्रदूषण व प्लास्टिक है। इसको लेकर पूरा विश्...


कस्बे में शनिवार को निकाली जाएगी जागरूकता रैली     
बाप न्यूज़ | वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता प्रदूषण व प्लास्टिक है। इसको लेकर पूरा विश्व चिंतित है। कस्बो व गावो में प्लास्टिक मुक्त गांव की मुहिम चल रही है। शुक्रवार को बाप कस्बे में प्लास्टिक मुक्त गांव हमारा समिति ने राजकीय उच्च माध्यमिक व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्लास्टिक मुक्त गांव हमारा विषय पर निम्बन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया। बालिका विद्यालय प्रभारी मांगीलाल सियाक, सहप्रभारी टीकमचंद पालीवाल, सीनियर विद्यालय प्रभारी कन्हैयालाल पालीवाल व सह प्रभारी नवरंग विश्नोई ने बताया कि कुल इस निंबध प्रतियोगिता में 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निम्बन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल द्वारा पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। 
प्लास्टिक एक धीमा जहर को लेकर विद्यालय के स्टाफ व जनप्रतिनिधियों तथा एनसीसी व एनएसएस के छात्रों द्वारा शनिवार को जन जागरूकता रैली विद्यालय से मुख्य बाजार तक निकाली जाएगी। रैली में जागरूकता की अपील के पेम्पलेट व्यापारियों को देकर प्लास्टिक मुक्त गांव हमारा, जल बचाओ, प्रदूषण कम करने का संकल्प करवाया जायेगा।