विधायक विश्नोई रहे बाप क्षेत्र के दौरे पर, कई शोक सभाओ में की शिरकत बाप न्यूज़ | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई गुरुवार को बाप क्षेत्...
बाप न्यूज़ | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई गुरुवार को बाप क्षेत्र के दौरे पर रहे। विधायक ने अभाव अभियोग सुनते हुए कहा कि जल सरक्षण वर्तमान की महत्ती आवश्यकता है। वर्षा जल को सहेजकर रखना होगा। जल के अपव्यय पर विश्नोई ने कहा कि पानी का दुरुपयोग रोकने की पहल हमें करनी होगी। साफ सफाई ,गाड़ी धुलाई व अन्य कार्यो में पानी बहुत अधिक खर्च हो रहा है। हम अपने घर से अच्छी परम्परा शुरू करे। घरो में टांके बनाकर वर्षा जल एकत्र करने की हमारी पुरानी परम्परा हमारे बुजुर्गों की लंबी सोच का परिणाम है।
बाप कस्बे के मेघराज सर तालाब की चर्चा करते हुए विश्नोई ने कहा कि पालीवाल ब्राह्मण जंहा भी गए पहले सरोवर खुदवाया। इसी कारण बाप गांव के निकट बहुत बड़े बड़े तालाब है, जिनके संग्रह पानी से हजारो परिवार लाभान्वित हो रहे है। सैकड़ो जीव जंतु भी निर्भय होकर जलपान कर विचरण करते है। बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण में जो रुचि दिखाई, वो तारीफ के काबिल है।
विधायक विश्नोई भाजपा नेता ओम राठी की सतायु मां बसंती देवी के गो लोक सिधारने पर उनके घर जाकर उनके भाई तेजकरण, रमेश, तिलोक चंद, राधेश्याम, संतोष कोठारी, महेश राठी, श्रीनाथ को सांत्वना देकर पुष्पांजलि अर्पित की। विश्नोई ने जाम्बा, सोढादडा में भी अभाव अभियोग सुने। बाप में सामाजिक कार्यकर्ता चम्पालाल छतानी ने 2 दिन पूर्व कस्बे में हुई घटना में स्थानीय पुलिस को तुरन्त कठोर कार्यवाही के निर्देश देने की मांग की। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, एडवोकेट रतनसिंह भाटी, पूर्व सरपंच किशन लाल, ताराचंद, चम्पालाल, बालम खा, महेंद्र खत्री, विजय कुमावत, राम चन्द्र धामट, आसाराम, भंवरलाल, अखेराज, रमेश लोहिया, बद्री नारायण भूतड़ा, पुरषोत्तम राजगुरु, बुलीदान पालीवाल आदि मौजुद थे।