बाप न्यूज़ | बाप भाजपा नेता महेश पालीवाल के नवीन ग्रह प्रवेश के स्नेह मिलन कार्यक्रम में सोमवार को भाजपाइयों का मेला रहा। क्षेत्रीय विधायक न...
बाप न्यूज़ | बाप भाजपा नेता महेश पालीवाल के नवीन ग्रह प्रवेश के स्नेह मिलन कार्यक्रम में सोमवार को भाजपाइयों का मेला रहा। क्षेत्रीय विधायक ने शुभकामनाएं देते कहा कि कार्यकर्ता की खुशी हमारी खुशी है। खुशी के मौके पर कार्यकर्ता एक जगह पर एकत्र होना बहुत सुखद लगता। बाप में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 11 पार्वती पेट्रोल पंप के सामने एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन करते कहा कि यात्रियो को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाना हमारा धेय होना चाहिए। समय के साथ बढ़ती ग्राहक सुविधा बढाने से व्यपार में बढ़ोतरी होती है, जिससे हम धन कमा सकते है। ग्राहक को देवता मानना हमारा धर्म है। इस मौके लक्ष्मीनारायण मुंधा, भंवरलाल पालीवाल, हीरालाल होपरडी, मनफूल चौखानी, विजय कुमावत, महेंद्र खत्री, युवा उधमी प्रकाश कुमावत, लक्ष्मण कुमावत, नरेश टाक, भंवरलाल बिदानिया, मांगीलाल, भुरेश रुपेश आदि उपस्थित थे।