Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मरूधर हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन, 268 मरीज हुए लाभान्वित

बाप न्यूज |  बाप उपखंड के एकमात्र मल्टी स्पेशलिटी सेंटर मरुधर हॉस्पिटल बाप की स्थापना के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मरुधर हॉस्पिटल बाप ...


बाप न्यूज बाप उपखंड के एकमात्र मल्टी स्पेशलिटी सेंटर मरुधर हॉस्पिटल बाप की स्थापना के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मरुधर हॉस्पिटल बाप व मरुधरा ज्वाइंट एंड स्पाइन हॉस्पिटल पावटा जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में मरूधर हॉस्पिटल बाप में रविवार को  विशाल निशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। मरुधर हॉस्पिटल के एमडी देवीलाल पालीवाल ने बताया कि इस विशेष निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में स्त्री रोग व सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन कुमारे, वरिष्ठ रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ जसवंत सिंह भाटी, वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डॉक्टर एसएन शर्मा, पाइल्स (मस्सा ) रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एलसी जांगिड़ तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अभि त्रिवेदी अपनी सेवाएं दी। साथ कि आंखों की निःशुल्क जाँच की गई। शिविर में 268 मरीज लाभान्वित हुए।

सोनोग्राफी सेंटर के एमडी सागर मेहर ने बताया कि इस अभियान में मरीजों मेडिसन, लैब व सोनोग्राफी में भी मरीजो को छूट प्रदान की गई। इस शिविर में मरूधर परिवारों के सदस्य गोपी सर, मीरा कृष्णा, अजय समसुदीन, कानाराम, निर्मल पंवार, गेना, मूलाराम, विधा, लता, विनीता मोनिका, कन्हैयालाल, हरिसिंह, मनीष विश्नोई, विक्रम, मोतीलाल, किशन आदि ने सहयोग किया।