बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित मेघवालों के बास में मंगलवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी जनजातीय शौर्य एवं वी...
बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित मेघवालों के बास में मंगलवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी जनजातीय शौर्य एवं वीरता के प्रतीक बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शौर्य के प्रतीक बिरसा मुंडा ने आदिवासीयों के लिए जल, जंगल, जमीन और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ना सीखाने वाले थे। बिरसा मुंडा ने वंचित कौमों के मान सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए संघर्ष किया है। हमे महापुरुषों के संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान सोशल एक्टीविस्ट फूलचंद केपी बाड़मेर, पुलिस अनुसंधान अधिकारी थानाराम भील थाना जाम्भा, अध्यक्ष गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, हीरालाल भील, उपाध्यक्ष लिखमाराम भील भोजो की बाप चक नं 1, चिमनाराम भील, ग्राम ईकाई बाप महासचिव तिलोकचंद बारूपाल, मोहनलाल चवरिया, सुरजाराम भील, हेतराम मेघवाल, दीपाराम मेघवाल, अर्जनराम भील मनचितिया, माणकराम भील, बगताराम भील, रतनाराम मेघवाल, रूगाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहें।