Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

124 ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

बाप न्यूज |  अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना फलोदी ने संय...


बाप न्यूजअवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना फलोदी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये 124 ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि मुखबीर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण एवं थाना फलोदी मय टीम द्वारा फलोदी शहर में स्थित बरकत कॉलानी में एक रहवासी मकान पर दबिश देकर महिला तस्कर सोफिया पत्नि मुमताज खान को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 124 ग्राम स्मैक बरामद करने के बाद मुलजिमा को गिरफ्तार कर लिया।

महिला तस्कर सोफिया अपने घर के अन्दर बने कमरे से स्मैक की पुड़िया तैयार कर अपने रहवासी मकान मेें स्थित प्रोविजन स्टोर से युवाओं को वह पुड़िया बेचती थी। टीम ने सोफिया के बारें में पूर्ण सूचना प्राप्त करने बाद उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस टीम महिला तस्कर से मादक पदार्थ सप्लाई में सहयोगियों और स्मैक सप्लायर के बारें में पूछताछ कर रही है। अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना जाम्बा घेवरसिंह गोसाईवाल द्वारा शुरू किया गया है। 

अपराधिक विवरण अभियुक्ता सोफिया 

  • प्रकरण संख्या 27 दिनांक 26.02.2017 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना लोहावट
  • प्रकरण संख्या 163 दिनांक 30.07.2018 धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट थाना लोहावट
  • प्रकरण संख्या 135 दिनांक 04.07.2019 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट थाना लोहावट
  • प्रकरण संख्या 262 दिनांक 23.10.2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना लोहावट

पुरस्कृत होगी टीम

उक्त तस्कर मुल्जिम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण से प्रभारी लाखाराम, अमानाराम सउनि, दमाराम सउनि, चिमनाराम हैड कानि., प्रदीपकुमार हैड कानि., मोहनराम कमाण्डो, भवानी कमाण्डो, गोपाल कमाण्डो, मदनलाल मीणा, वीरेन्द्र खदाव तथा पुलिस थाना फलोदी से अमृतलाल उ.नि., रेखा हैका., बेबी सुथार, गिर्राज, कमलेश, गणेश, नारायणराम की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।