बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मधाम आसोतरा के संतो का सत्संग कार्यक्रम ...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को ब्रह्मधाम आसोतरा के संतो का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। संत भोमाराम बा महाराज ब्रह्मधाम से श्री कपिल मुनि आश्रम श्रीकोलायत जाते वक्त कुछ समय बाप रूके थे।
संतो ने उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों से कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली धर्म से विमुख है। गुरुकुलों में पढ़ने वाले छात्र गुरु की आज्ञा बिना कुछ भी नही करते थे। उन्होने बालको से कहा कि पढ़ाई करने के बाद जीवन में कुछ अच्छा करने की इच्छा होनी चाहिए। विद्यार्थी ब्रह्मचर्य का पालन करेगे तो उसे बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त होगा। बालिकाओ को बाल खुले नही रखने की सीख देते कहा कि बाल बांध कर रखने से बुद्धि तीव्र होती है। विद्यामन्दिर के बालको की वंदना सुनकर कहा कि अन्य विद्यालयों से यहां पढाई श्रेष्ट है। संत ने बताया कि गोमाता में आई बीमारी के लिए एक लाख साठ हजार औषधी युक्त लड्डू बनाकर वितरण किये है। 5 चल चिकित्सा वाहन पूरे क्षेत्र में घूम रहीहै। गोमाता पर आए संकट से संत बहुत दुखी है।वे साधना में है।
इस दौरान शंकर सिंह, ट्रस्ट उपाध्यक्ष जवाराम, माधोसिंह बावडी, लालसिंह बावडी, पुखराज सिंह, विष्णु बोहरा, बाबू सिंह , भवर भा, मूलजी जसोल, बगतावर सिंह, पुखराज, भोजाराम मेगवाल, प्रयाग सिंह रानीवाड़ा, श्यामसुंदर, शिवराज, भंवरलाल दवे, जगदीश पालीवाल, अशोक विश्नोई, सुरेश खत्री, धनसिंह, भगवान सिंह, अखेराज खत्री आदि उपस्थित रहे।