बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र के अधिकांश गांवो में मानसून आते ही जमकर बरसा। अतिवृष्टि से किसानों के वर्षों पुराने खडीने टूट कर बह गई थी। बुआई की ...
बाप न्यूज़ | बाप क्षेत्र के अधिकांश गांवो में मानसून आते ही जमकर बरसा। अतिवृष्टि से किसानों के वर्षों पुराने खडीने टूट कर बह गई थी। बुआई की हुई फसले जलमग्न हो गई थी।
शुरुआती बारिश के बाद पटवार मंडल सुरपुरा में औसत से भी कम बारिश हुई। इस कारण किसानों की बोई हुई फसले जलने लग गई। खासतौर पर ग्वार की फसल तो पुरी तरह चोपट हो गई है। गौरव सैनिक हजारी राम बिश्नोई नें बताया कि पटवार मंडल सुरपुरा में बुवाई के समय तो ठीक-ठाक बारिश हुई। इस वजह से किसानों ने समय से खेती कर दी। मगर उसके बाद औसत से भी कम बारिश हुई। जब फसलों में फाल का समय आया तो झोला लग गया। जिससे फसले नष्ट होने लगी। किसानों ने राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से खेतो के हालातों का जायजा लेकर खराबे की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भिजवाने की मांग की है, ताकि किसानों को सरकार व बीमा कम्पनी से आर्थिक राहत मिल सके।