प्रदेश व जिले भर से हजार से ज्यादा निजी संचालक बाप में आयोजित सेमिनार में पहुंचे, स्कूल शिक्षा परिवार के इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में निजी व...
बाप न्यूज | स्कूल शिक्षा परिवार (एसएसपी) के बैनर तले निजी विद्यालयों के संचालकों का सेमिनार व स्वागत कार्यक्रम में बाप कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश सहित जोधपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 17 ब्लॉक में संचालित निजी विद्यालयों के संचालक समस्त स्टाफ व अभिभावकों के साथ सेमिनार में पहुंचे।
स्थानीय निजी शिक्षण
संस्थान ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के शुरूआत में संगठन के
प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा के राज्य सरकार द्वारा राज्य सलाहकार समिति में सदस्य मनोनित
किये जाने पर 21 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
एसएसपी प्रदेशाध्यक्ष
शर्मा ने कहा कि निजी संचालको को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी व निजी विद्यालयों
के भेदभाव, आरटीई भुगतान में विलम्ब, अनावश्यक रूप से निजी विद्यालयों को नए नियमों
और बेतूके कानून की पेचिदगियों से परेशान करने सहित कई मुद्दो को प्रमुखता से उठाया।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गत बीजेपी की सरकार अौर वर्तमान कांग्रेस सरकार दोनों ने अपने
घोषण पत्र में निजी विद्यालयों के हित मुद्दों को शामिल करने के बावजूद भी आज दिन तक
किसी भी प्रकार की राहत प्रदान नहीं की है। वर्तमान में निजी विद्यालयों का संचालन
एक टेड़ी खीर व संचालकों के गले की हड्डी बन गया है।
कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि विधायक पब्बाराम विश्नोई ने निजी विद्यालयों की वाजिब मांगों व समस्याओं को विधानसभा
में उठाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नेता कुंभसिंह
पातावत तथा महेश व्यास ने निजी विद्यालयों की मांगो को जायज बताते हुए प्रमुख मांगों
को राज्य सरकार तक पहुंचाने की बात कही।
---------------------------