धन का उपयोग दान में कर लोभ से मुक्त हो गृहस्थी, भजन संध्या में उमड़े सत्संगी बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के युवा उद्योगपति दिनेश र...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | बाप कस्बे के युवा उद्योगपति दिनेश राणुलाल खत्री के नव ग्रह प्रवेश में रविवार रात सत्संग का आयोजन रखा गया। सत्संग में बीकानेर के संत प्रह्लाद नाथ ने उपस्थित साधकों से कहा कि हमे मानव जीवन मिला यह दुर्लभ है, इसे सार्थक बनाने के लिए सत्संग जरूरी है। हर इंसान को राम नाम जप करने की सलाह देते हुए कहा कि धन का संग्रह नही कर हमें उसका सदुयोग दान कर करना चाहिए।
मनुष्य को क्रोध के अंकुश के लिए तपस्या करनी चाहिए।
सदाचार से जीवन सुधरता है। सत्संग से कुछ लेकर जाना चाहिए, तभी सत्संग में आना सार्थक होता है। जीवन में जीभ पर अंकुश जरूरी है। मनुष्य को गुणों को धारण कर जीवन सफल बनाना चाहिए। मन मे पाप होगा तो रामनाम नही आएगा। नाम जप जो गुरु द्वारा दिया हुआ उसे जपना श्रेष्ट है।।
समदड़ी से आये रामस्नेही संत खमियाराम ने कहा कि अच्छे कर्म करते रहो। संतो के सानिध्य से जीवन सार्थक बनता है। अवगुणों को हटा कर सेवा करे। बुरे कर्मो से बचे। सत्संगत में बाड़मेर के गायक कलाकार रजनीश शर्मा, बाप के संत किशोर दास, फलोदी के पवन वेद, चंदन गहलोत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व उप प्रधान जगदीस पालीवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महासभा अध्यक्ष बंसीधर छूँछा पाटोदी, मंत्री एडवोकेट कन्हैयालालजी वारडे, हुकमी चन्द भूत, पूनम चंदजी बीकानेर, कोषाध्यक्ष जेठानन्दजी कीरी जोधपुर, चम्पालाल खत्री, योगगुरु लाल चन्द, लीलाधर, तनसुख छूँछा, बंसीलाल बिछड़ा, बालकिशन, सुरेश, रवि छूँछा, राधेश्याम छूँछा, ओमप्रकाश, मूलसिंह मोडरडी, एडवोकेट मदन शर्मा, किशन लाल खाखु, ओम राठी, अमृत लाल भूतड़ा, श्याम भूतड़ा, धूड़चन्द कोठारी, तिलोक राठी, गोपाल चाण्डक, हरि चाण्डक, पुखराज दर्जी, पुखराज खत्री, लूणकरण शर्मा, जगदीश वारडे, भंवरलाल दवे, भवर लाल तंवर, सांगीदान हरजाल, महेश के पालीवाल, बुलीदान मुंधा, घनश्याम हरजाल, अखेराज खत्री, अशोक पुरोहित, चिराग, भंवरलाल सुथार, पन्नालाल सेन आदि मौजूद रहे।