बाप न्यूज़ | बाप सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष व ग्राम पंचायत नेवा सरपंच ईमी देवी ने अपने पंचायत में दो नए प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाने व एक वि...
बाप न्यूज़ | बाप सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष व ग्राम पंचायत नेवा सरपंच ईमी देवी ने अपने पंचायत में दो नए प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत करवाने व एक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग शिक्षा मंत्री से की है। सरपंच ईमीदेवी ने शनिवार शाम बाप प्रवास पर आए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को अपनी मांग का पत्र सौंपा।
नेवा सरपंच ईमीदेवी ने शिक्षा मंत्री को बताया कि ग्राम पंचायत नेवा अति मरूस्थलीय व छितराई ढाणियों में दूर दराज बसी ग्राम पंचायत है। आवागमन के लिए रेतीले व कच्चे मार्ग है। ग्रीष्मकाल में यहां तापमान 50 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक हो जाता है। इस वजह से छोटे बच्चे दूर स्थित विद्यालय नहीं जा पाते है। ऐसे में कई बच्चों की प्रारंभित पढाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। क्षेत्र की इस विषम परिस्थितियों को देखते हुए अजीताणियों की ढाणी तथा बुलाणियों के डेर पीएस – 6 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुलवाए। इन दोनो गांवों में प्राथमिक शिक्षा ग्राहण करने वाले संभावित बच्चों की 60 – 60 है। पत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान नगर को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने की भी मांग की गई है। राप्रावि हनुमान नगर में 75 विद्यार्थी अध्ययनरत है।