बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | पथमेड़ा गो धाम के परम श्रधेय गो ऋषि दतशरणानन्द जी के सानिध्य में साबरमती के तट पर 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चलने...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | पथमेड़ा गो धाम के परम श्रधेय गो ऋषि दतशरणानन्द जी के सानिध्य में साबरमती के तट पर 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय गो भक्ति महोत्सव को लेकर गो भक्त दिन रात लगे है। गुरुवार को बाप स्थित ऋषि गोपाल गो शाला में नन्दन वन गो शाला संचालक संत सुखदेव महाराज ने उपस्थित गो भक्तों को सत्संग में कहा कि जीवन मे ऐसे अवसर बहुत कम आते है। हमे इसका लाभ लेना चाहिए। इस गो महोत्सव में कई संतो का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होने बताया कि बाप, जाम्बा, नन्दन वन गो शाला सहित फलौदी क्षेत्र की गो शालाओं की गो रज 28 अक्टूबर को जोधपुर पहुंचाई जाएगी, जो सुरभि शक्ति पीठ साबरमती में स्थापित होने वाली सुरभि पीठ में भूमि पूजन में काम ली जाएगी। संत ने कहा कि गाय से बढ़कर कोइ तीर्थ नही है। गाय की सेवा प्रभु श्री कृष्ण ने की थी। हमारे सनातन संस्कृति में राजा महाराजाओं ने स्वयं गायों को चराया तथा इछित फल पाया। गाय सभी दुखो को हरण करने वाली है। इस दौरान संत त्याग मूर्ति, धूड़चन्द कोठारी, अशोक चाण्डक, मनसुख पालीवाल, मूलचंद, डॉ. अभिजीत, अमृत लाल पालीवाल, श्याम राठी, रमेश सेन, मनोज लोहिया, सुशील हिन्दू, रेखचन्द पालीवाल आदि मौजूद रहे।