बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के स्कूल स्तर पर प्रथम व द्वितीय आने वाले परीक्षार्थियो...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता के स्कूल स्तर पर प्रथम व द्वितीय आने वाले परीक्षार्थियों को सादे समारोह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रकल्प प्रभारी मूलसिंह मोडरडी ने बताया की शुक्रवार को बडीसीड, कानसिंह की सिड, मालम सिंह की सिड सीनियर विद्यालय में पूर्व में हुई लिखित परीक्षा के अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते शिक्षविद भाविप शाखा बाप के गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन प्रकल्प प्रभारी मनसुख पालीवाल ने कहा कि छात्र आलस त्याग कर अपने कार्य अध्य्यापन में लगे उन्हें निश्चित सफलता मिलेगी। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि अपने आसपास वे स्वच्छ वातावरण का निर्माण करे तथा बुरी संगति से बचे। इस समय कुछ युवा राह भटककर नशे की लत के आदि हो रहे। यह बहुत चिंता की बात है।
जिला समन्वयक अखेराज ने प्लास्टिक मुक्त ग्राम, पानी बचाने के सूत्र, प्रदूषण कम करने में हमारी भूमिका विषय पर अपना उदबोधन देते कहा कि प्लास्टिक धरती पर जहर का काम करता है। हम जुट व कपड़े की थैली का उपयोग के प्लास्टिक को बाय बाय करे। उन्होंने पानी का दुरुपयोग रोकने की सलाह देते कहा हमारी समझ ही आने वाले संभावित जल युद्ध से हमे बचा सकता है। पानी सहेजकर रखने से ही हम सुखी होंगे। आवश्यकता से अधिक पानी की बर्बादी रोकने की सलाह देते हुए खत्री ने कहा कि पानी के बिना जीवन संभव नही इसलिए पानी को जलदेवता कहा है। बढ़ते प्रदूषण पर बोलते हुए खत्री ने कहा कि सप्ताह में एक दिन हम अपने वाहन का उपयोग नही कर बढ़ते वायु प्रदूषण में हम सहायक बन सकते है। संस्कार उपाध्यक्ष नारायण सिंह के हाथों सभी श्रेष्ट प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए तथा प्रतियोगिता को सफलता पूर्ण सम्पन्न करवाने में सहयोग देने वाले गुरूजनो का मोतियों की माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान निर्मल मेगवाल, शिक्षाविद मांगीलाल, जेठमल, भोमराज, रामचंद्र, श्याम सुंदर, पुष्पा देवी, कृष्ण कुमार, रमेश राणा, पारस मौर्य, मोनिका, अनिता चौधरी, लक्ष्मण सिंह चौहान, संदीप ढाका, जगदीश चंद्र, सुमन कुमारी, किशन लाल सुथार, महिपाल गोदारा, माधुदान, किशनाराम डारा, पूनम चन्द थोरी, हितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।