बाप न्यूज : अखेराज खत्री | अंतरराष्ट्रीय वर्द्धजन दिवस पर ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप द्वारा मंडोर व कलरा में वृद्धजन का माला पहनाकर स...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | अंतरराष्ट्रीय वर्द्धजन
दिवस पर ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप द्वारा मंडोर व कलरा में वृद्धजन का माला
पहनाकर सम्मान किया। कलरा में भूराराम देवासी ने कहा की बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक होते
हैं। वे ज्ञान के भंडार है। उनका मान - सम्मान होना चाहिए। उन्होने बुजुर्गों का माला
पहनाकर सम्मान किया। बुजुर्गों से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने का आह्वान करते हुए
देवासी ने कहा कि वे समय समय पर शरीर की जांच करवाकर स्वस्थ रहे। खानपान में पौष्टिक
आहार लें। अपनी आँखों की नियमित जांच करवाकर पूरी सावधानी रखें। मंडोर में बाप प्रभारी श्रीकांत ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ ले।
वृद्धजन को सरकारी
बस में सफर करने पर सुरक्षा के साथ किराए में रियायत भी मिलती है। रोडवेज में स्मार्ट
कार्ड भी बनाए जा रहे है। सरकार वृद्धजन को पेंशन कि सुविधा देती है, उसका लाभ ले।
कार्यक्रम में कमला भील, मदन पूनड़, रहीम, मेहबूब, कानाराम गर्ग, रूखमणी विश्नोई, चुनाराम,
मानाराम, जीतराम, जगदीश सेजु, मंगली, समदा,
बाधु, रतनाराम, अलसी राम, रतनाराम, रामप्यारी, समदा, मंगली आदि मौजूद रहे।