प्रत्येक गोशाला से गो रज पहुंचेगी साबरमती श्री सुरभि शक्तिपीठ बाप न्यूज़ | श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के तत्वावधान में आगामी 26 अक्टूम्बर स...
बाप न्यूज़ | श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के तत्वावधान में आगामी 26 अक्टूम्बर से 4 नवम्बर 2022 तक देश के संतों व परम श्रदेय गो ऋषि दत्तशरणानंद की उपस्थिति में गो महोत्सव साबरमती तट गांधी नगर में आयोजित होगा। इस सुरभि शक्तिपीठ में 10 दिवसीय विभिन कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में राजस्थान की समस्त गो शालाओं से गो रज एकत्र की जा रही है। भूमि पूजन में इस रज का उपयोग होगा। गो सेवक केके व्यास ने बताया कि फलोदी की साहेब गोशाला, पिंजरा पोल ओसवाल गोशाला, बाप की ऋषि गोपाल गोशाला, कौशल गोशाला जाम्बा, नन्दनवन गोशाला गाडि़याला से गोरज एकत्र की गई है। बाप व जाम्बा गोशाला में गो माता का पूजन किया। व्यास ने बताया इस महोत्सव में सैकड़ों गोभक्त कार्यक्रम में पहुंचेगी। साबरमती तट पर सालीग्राम तुलसी विवाह का भव्य आयोजन होगा। गोमाता पूजन के दौरान महन्त भगवानदास, श्रीबलभ व्यास, हरिकिशन माली, रेखचंद पालीवाल, मूलचंद पालीवाल, मोहन, सुशील हिन्दू, अशोक चाण्डक, जगदीश, रमेश सेन, पंडित धीरज शर्मा, नीमसिंह, राधेश्याम दर्जी, जगदीश शर्मा, पार्थ तंवर, अखेराज खत्री, श्याम राठी, मालाराम, बंशीलाल, एडवोकेट मदनगाोला शर्मा आदि उपस्थित थे।