राज्य शिक्षा सलाहकार समिति सदस्य व स्कूल शिक्षा परिवार प्रदेशाध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ जिले के सभी...
राज्य शिक्षा सलाहकार समिति सदस्य व स्कूल शिक्षा परिवार प्रदेशाध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि
प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ जिले के सभी ब्लॉक के निजी शिक्षण संचालकों का होगा जमावड़ा
बाप न्यूज़ | निजी शिक्षण संस्थान संचालकों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले 19 अक्टूबर को बाप में भव्य सेमिनार का आयोजन होगा। इसको लेकर संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों की टीम बाप क्षेत्र के साथ जोधपुर जिले के सभी संचालकों से संपर्क कर रही है। स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम पालीवाल ने बताया कि 19 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा राज्य शिक्षा सलाहकार समिति में शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा को गैर सरकारी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किए जाने के बाद अनिल शर्मा पहली बार जोधपुर जिले में आ रहे हैं। उस उपलक्ष में जोधपुर जिले के समस्त ब्लॉक के निजी संचालकों द्वारा इस कार्यक्रम में उनका अभिनंदन व सम्मान किया जाएगा।
प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा |
पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सचिव निर्मल सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर सारण, कोषाध्यक्ष सांगा राम सुथार के नेतृत्व में टीम पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर निजी संचालकों को सेमिनार में आने का न्यौता दे रही है।इसी क्रम में स्थानीय पदाधिकारियों की टीम ने जगदंबा पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल शेखासर, सरस्वती पब्लिक स्कूल, मानवता पब्लिक स्कूल जैमला, नालंदा माध्यमिक विद्यालय, भारती विद्या मंदिर सिहड़ा, आईनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकरा, शेखावटी पब्लिक स्कूल, टेकरा मालदेव उच्च प्राथमिक विद्यालय, कृष्णा विद्या मंदिर धोलिया, धूड़ सिंह भोमियाजी पब्लिक स्कूल, करणी पब्लिक स्कूल खेतुसर, बालाजी पब्लिक माध्यमिक स्कूल मोडीकिया, होराइजन शिक्षण संस्थान कानासर, सुरानी पारस उच्च प्राथमिक विद्यालय राणेरी, सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनलपुरा, उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल बारु, करणी पब्लिक स्कूल, व मरुधर पब्लिक स्कूल बारु, गोविंद पब्लिक उ. मा विद्यालय लूणा, श्री आई मां पब्लिक स्कूल कान सिंह की सीड, श्री गुरु भागीरथ दास आचार्य पब्लिक स्कूल खिदरत , टैगोर पब्लिक मा . विद्यालय सुभाष नगर, बालाजी उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा, आजाद माध्यमिक विद्यालय जैसला, भाग्योदय पब्लिक स्कूल जैसला, जय हिंद उच्च प्राथमिक विद्यालय मानेवड़ा, नागाणा राय प्राथमिक विद्यालय रोहिणा, जंभेश्वर बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मानेवड़ा, हरसिद्धि यूपीएस बरजासर, परमवीर मेजर शैतान सिंह यूपीएस घंटियाली, शांति बाल निकेतन यूपीएस घंटियाली, शहीदे आजम भगत सिंह पब्लिक स्कूल चाखु गांव में निजी शिक्षण संस्थान के संचालकों से संपर्क कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकतम संख्या में भाग लेने की अपील की है।