Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिक्षित होने पर ही होगी बालिकाओ में नेतृत्व करने की क्षमता : भील

बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा संचालित ईडब्लूजीएल परियोजना के तहत टेकरा गांव में बुधवार को एक दिवसीय अंतर पीढ़ी समूह विषयक प...

बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति द्वारा संचालित ईडब्लूजीएल परियोजना के तहत टेकरा गांव में बुधवार को एक दिवसीय अंतर पीढ़ी समूह विषयक प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति कमला भील ने बताया कि महिलाओ को अब चूल्हे चौके से बाहर आना जरूरी है। बालिकाओ में नेतृत्व करने की क्षमता शिक्षित होने पर ही होगी। जब तक हम शिक्षा का महत्व नही समझेंगे यह असंभव है। आज पुरुषों के बराबर अधिकार व  कानूनन हमें मिल गए, मगर उसको धरातल पर हमें लाने के लिए आगे आना होगा। महिला सभी तरह से सक्षम बने, ऐसे प्रयास जरूरी है। 
एक पढ़ी लिखी बेटी दो परिवार सुधार सकती है बालिकाओ को स्वतंत्र घूमने फिरने की आजादी देने से ज्ञान बढ़ता है। बालिकाओ को निडर होकर अपना कैरियर चुनना होगा। प्रशिक्षण में कोडिनेटर संगीता इन्दा, मदन पूनड़, मानाराम, सुवा कंवर, ,धनी, टीपू, लाछो देवी, कवरी देवी, सोनी देवी, छोटा देवी, दुर्गा, धापू देवी आदि उपस्थित रही