बाप न्यूज़ | मारवाड क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड उपाध्यक्ष कीर्तिसिंह भील को राजस्थान सरकार से राजनीतिक नियुक्ति मिलने के बाद सोमवार को पहल...
बाप न्यूज़ | मारवाड क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड उपाध्यक्ष कीर्तिसिंह भील को राजस्थान सरकार से राजनीतिक नियुक्ति मिलने के बाद सोमवार को पहली बार बाप आने पर समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के तत्वावधान में यंहा मेघवालों के बास में अभिनंदन व स्वागत समारोह आयोजित किया गया। बोर्ड अध्यक्ष सिंह का साफा, माल्यार्पण कर भारतीय संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान बोर्ड उपाध्यक्ष कीर्तिसिंह ने कहा कि दलित समुदाय को अपने बराबरी की मुख्यधारा धारा में आने के लिए नशा पृवति त्यागने तथा अनावश्यक खर्च को बंद करके उन्हीं खर्च को बच्चों की शिक्षा पर लगाया जाने पर शिक्षा के क्षेत्र में समुदाय आगे बढने गति में तेजी आयेगी, इससे समुदाय बराबरी पर पहुंचेगा। कीर्तिसिंह ने उपखण्ड बाप के दलित समुदाय की समस्याओं को गहनता से सुना। तथा उन समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाकर यथा संभव समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अध्यक्ष गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, ईकाई बाप अध्यक्ष पुरखाराम पुनड़, कुसुम्बी मेघवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद रहे।
--------------------------