Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

धोलियां मे पांचवे दिन खुला विद्यालय

आंदोलन के पांचवे दिन वंहा पहुंचे सीबीईओ, ग्रामीणो को किया आश्वस्त बाप न्यूज |  धोलिया स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद भरने की...

आंदोलन के पांचवे दिन वंहा पहुंचे सीबीईओ, ग्रामीणो को किया आश्वस्त

बाप न्यूजधोलिया स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद भरने की मांग को लेकर किया जा रहा तालाबंदी आंदोलन व धरना प्रदर्शन पांचवे दिन सोमवार सुबह समाप्त हो गया। पांचवे दिन सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचे सीबीईओ मनफुलसिंह ने लोगों को आश्वस्त किया तथा बताया कि विद्यालय मे चार शिक्षक लगा दिये है। इसके अलावा कनिष्ठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी है। कंप्यूटर अनुदेशक भी इस सप्ताह यंहा कार्यभार संभाल लेगा। जिस पर ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोल आंदोलन समाप्त करने की घोषण कर दी। उल्लेखनीय है कि धोलिया में गुरूवार को ग्रामीणों ने विद्यालय पर ताला जड़ धरना शुरू कर दिया था। विद्यालय में स्वकृत 15 पद में से 9 पद रिक्त पड़े थे। जिससे पढाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा बार बार मांग करने के बाद भी शिक्षकों के पद नहीं भरे जा रहे थे। इससे क्षुब्द ग्रामीणों ने तालाबंदी आंदोलन शुरू कर दिया था। 

पांचवे दिन सुबह सुबह ही सीबीइओ मनफुलसिंह वंहा विद्यालय पहुंच गए। सीबीईओ सिंह ने धरने में बैठे ग्रामीणों को बताया कि इस विद्यालय में कार्य व्यवस्थार्थ शिक्षक नरेंद्र सिंह, भवानी सिंह, गिरधारी राम को लगा दिया है। प्रतििनयुक्ति पर चल रहे कनिष्ठ सहायक हेमन्त ने भी सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होने बताया कि कंप्यूटर अनुदेशक इसी हफ्ते राजकीय उच्च माध्यमिक धोलिया जॉइनिंग करेंगे। सीबीईओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक अध्यापक और कार्य व्यवस्थार्थ लगाएंगे। इस दौरान समाजसेवी मालदेव जेठूसिंह धोलिया, सरपंच परमाराम, रामसिंह, उगम सिंह, खीवसिंह, रुगाराम भील, फरीद खां आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।