रावरा, बाप, किशनेरी, माडपुरा, टेपु में विधायक विश्नोई हुए शोक सभाओ में शामिल बाप न्यूज : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम शुक...
रावरा, बाप, किशनेरी, माडपुरा, टेपु में विधायक विश्नोई हुए शोक सभाओ में शामिल
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम शुक्रवार
को बाप क्षेत्र के जाम्बा, सारणपुरा, सूरपुरा, किशनेरी, बाप, रावरा, माडपुरा, टेपु
सहित एक दर्जन गांवो के दौरे पर रहे। विधायक ने बाप में अभाव अभियोग सुनते हुए कहा
कि राज्य सरकार ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ ना इंसाफी की है। वर्षो तक घरो से
दूर बैठे शिक्षक व शिक्षिकाएं अपने स्थानांतरण का इंतजार कर रहे है। विशेषकर महिला
शिक्षक बहुत पीड़ित है। उन्होने शिक्षामंत्री से पीड़ा को समझकर तुरन्त तृतीय श्रेणी
शिक्षकों के तबादला करने की मांग की। विधायक विश्नोई ने किसानों के दर्द पर कहा कि
फसल बुवाई के समय अत्यधिक वर्षा से सैकड़ो लोगो को करोड़ो का नुकसान हुआ। उसके बाद फसल
में रोग व समय पर दुबारा बारिश नही होने से हजारों बीघा भूमि पर बोई ग्वार व तिल की
फसल चौपट हो गयी। उन्होने राजस्व विभाग से फसल खराबे का सर्वे करवाने की मांग की। विधायक
विश्नोई किशनेरी में भगवाना राम मेगवाल के घर गए तथा उनके पुत्र अशोक के तालाब में
डूबने से हुई मौत पर दुख प्रकट करते उनके परिजन टिकुराम, सत्यनारायण, भगवानाराम, भूराराम
को ढांढस बंधाया। बाप में बीजेपी नेता ओम राठी की बड़ी बहिन जशोदा के निधन पर उनके परिजन
तेजप्रकाश, तिलोक चंद से मिले। वही रावरा में कांग्रेस नेता पहाड़ सिंह भाटी के बड़े
पिता शतायु जयसिंह के गोलोक सिधारने पर आयोजित शोक सभा मे शामिल हुए। उदयसिंह, नखत
सिंह को सांत्वना दी। विधायक मोडकिया, टेपु ,जाम्बा में भी शोक सभा मे शरिक हुए। विधायक
विश्नोई के साथ मांगीलाल, विजय कुमावत, प्रेम माली, घनश्याम मेहता, भीखमचन्द पालीवाल,
अखेराज, सत्यनारायन मेगवाल, चम्पालाल राइका, नरपत सिंह जैमला आदि थे।