बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई सोमवार को विधानसभा क्षेत्र दौरे पर रहे। बिश्नोई ने खारा, सावरिज ,मोडकिया, न...
बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम बिश्नोई सोमवार को विधानसभा क्षेत्र दौरे पर रहे। बिश्नोई ने खारा, सावरिज ,मोडकिया, नेवा कानासर, धोलिया, बढाउड़ा, बाप में कई शोक सभा व अन्य कार्यक्रमों भाग लिया। धोलिया में अभाव अभियोग सुनते हुए विश्नोई ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार घर की लड़ाई में व्यस्त है। उनको जनता की सुध लेने का समय नही है। विद्यायक ने कहा कि किसान पिछले दिनों हुई अतिव्रष्टि से दुखी है। उसकी सुध लेने, उसकी पीड़ा सुनने का उनके पास वक्त नही है। खेतो के पुराने खडीन टूट गए। उपजाऊ मिट्टी बहकर चली गई। किसान बेबस होकर उदास बैठा है। किसान के दुख को नही सुनना बहुत बुरी बात है। कई गरीबो के कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। आज भी वो तंबू में बैठे है। सरकार की तरफ से किसी प्रकार की मदद मुहैया नही हुई। चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे है। जनता सड़को पर उतर कर निक्कमी सरकार को चेतायेगी।
विधायक नेवा कानासर में बागानी परिवार की शोक सभा मे उपस्थित हुए। बाप में बीजेपी कार्यकर्ता भूरालाल छतानी के बड़े भाई रामचंदर के निधन पर उनके निवास गए तथा परिजनों को ढाढस बधाया। मोती पालीवाल की भाभी के स्वर्गवास होने पर सांगीदान धामट के निवास गए तथा दुखी परिवारजन शंकर लाल, शिवलाल, बिहारी लाल, रामेश्वर, तिलोक को सान्त्वना दी। विधायक विश्नोई रामनारायण मेगवाल के घर भी गए तथा शोक सभा मे शिरकत की। बधाउडा में बनेदान चारण की माता के गो लोक सिधारने पर जेठूदान, भीमदान, प्रताप शुभकरण, दिनेश आदि से मिल दुख बाटा। मूलसिंह मोडरडी, पुरषोत्तम पालीवाल, हरीश पालीवाल, अखेराज, सोहनराम, हरि माडपुरा, एडवोकेट रतन सिंह, संजय गोदारा, भारमल राम, हैतराम, ओम राठी, फरसाराम सरपंच मोडकिया, बाबूलाल पालीवाल आदि साथ थे।