बाप न्यूज़ | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप में स्मार्ट क्लॉस के लिए भामाशाह ने एलईडी भेट की है। प्रिसिपल प्रतिभा सामौर ने बताया क...
बाप न्यूज़ | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप में स्मार्ट क्लॉस के लिए भामाशाह ने एलईडी भेट की है। प्रिसिपल प्रतिभा सामौर ने बताया कि भंवरसिंह भाटी ने स्मार्ट क्लॉस के लिए एलईडी विद्यालय विकास में दी। विद्यालय परिवार उनका आभार प्रकट करता है। भाटी द्वारा दी गई इस एलईडी को बाप के पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने बुधवार को विद्यालय को सुपुर्द की। पूर्व उप प्रधान पालीवाल ने कहा कि समय समय पर भामाशाह व अभिभावक विद्यालय से संवाद करते रहे तो विद्या के केंद्रों में निखार सम्भव है। जब किसी संस्था से हमारा जुड़ाव होगा तो उसकी आवश्यकता व कमियो का हमे ज्ञान होगा। उन्होने अभिभावकों से अपील की कि वे समय समय पर विद्यालय का अवलोकन कर अध्यापन व अन्य गतिविधि को जांचे। पालीवाल ने कहा कि विद्यालय में इस समय 500 से अधिक नामांकन है। शैक्षणिक कार्य बहुत व्यवस्थित है। हमे स्टाफ को सहयोग करना चाहिए तथा उनका हौसला बढाना चाहिए। प्रिंसिपल सामौर ने विद्यालय में कक्षा कक्ष की कमी बताते आमजन भामाशाहों से इसकी पूर्ति में सहयोग करने की बात कही।
सामौर ने बताया भंवरसिंह भाटी परिवार ने पूर्व में मुख्य द्वार व जल मंदिर, कन्हैयालाल भैया परिवार ने चार दीवारी, अशोक जगदीश चाण्डक परिवार ने कक्षा कक्ष, महेंद्रा सोलर कम्पनी ने सुलभ शौचालय, ग्राम पंचायत ने इंटर लोक चौक तथा अन्य कई भामाशाहों ने सहयोग कर विद्यालय विकास में सहयोग किया है। इस मौके पर व्याख्याता पपु राम विश्नोई, कुसुम राठौड़, डॉ मनीष कुमार, सुमन सुथार, टीकम चंद पालीवाल, आईदान पालीवाल, मांगीलाल सियाक़, सुमन नायक, अवधेश चारण, गिरधारी हुडा आमला, इनायत खान, हुकम सिंह, अर्जुनदान, अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।