बाप न्यूज | भारत विकास परिषद शाखा बाप द्वारा शनिवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल बाप, राजकी...
हाल ही में छात्र
सचिदानन्द सियाक़ छात्रा संगीता सुथार का नीट पास करने पर दोनों का स्मृति चिन्ह देकर
सम्मान किया। मॉडल स्कूल की छात्रा चित्र रेखा का राज्य स्तर पर श्रेष्ट प्रदर्शन पर
स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। सचिव बुधराम सियाक़ ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य
वक्ता मधुकर मोखा शाखा अध्यक्ष फलोदी ने कहा कि विद्यार्थी को सपने हमेशा बड़े देखने
चाहिए। मन मे उम्मीद बड़ी रखकर हम मंजिल पा सकते है। उन्होने कहा कि योजना का आकार बड़ा
रखकर उस पर मनन करे। मोखा ने कहा गुरु को महान बताते हुए शिष्य को झुककर चलने की बात
कहते कहा कि हमारी संस्कृति को हम भूलकर विदेशी संस्कृति अपना रहे है। प्रांत अध्यक्ष
जगदीश शर्मा ने कहा कि हमें राष्ट्र हित पहले का संकल्प लेना होगा। उन्होने सार्वजनिक
स्थलों को स्वच्छ रखने, जीवन में नशा नही करने, अधिकतम पेड़ पौधे लगाने का संकल्प छात्रों
को दिलवाया।
शाखा अध्यक्ष सोहनराम
सियाक़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन जिला सह समन्वयक अखेराज खत्री ने
किया। कार्यक्रम में जाम्बा महन्त भगवानदास, भारत को जानो प्रतियोगिता प्रकल्प प्रभारी
मूलसिंह मोडरडी, उपाध्यक्ष संस्कार नारायनसिंह, प्रिंसिपल प्रतिभा सामौर, प्रिसिपल
लक्ष्मण सोलंकी, लक्ष्मण सिंह चौहान कानसिंह की सिड्ड, राजीव कुमावत मॉडल स्कूल, मोतीलाल
सांवरागांव, पुनाराम भंवाल ख़िदरत, कन्हैयालाल पालीवाल, मांगीलाल कुमावत, नंद किशोर
छंगाणी, मीनाक्षी शर्मा, रेखचंद, तोलाराम, मांगीलाल मेगवाल, ओमप्रकाश गोदारा, भारती
जीनगर, टीकमचंद, रूपेश दवे, मुरलीधर खत्री, माधुदान, ब्रह्मानंद, प्रणीण रामावत, अशोक
कुमावत, सुमन सुथार, मनीष कस्वाह, राजाराम मेगवाल, सुखराम पुनिया, मांगीलाल सियाक़,
पपुराम गोदारा, लीला मेगवाल आदि मौजुद रहे। राष्ट्र गीत वंदेमातरम से कार्यक्रम प्रारम्भ
हुआ तथा राष्ट्र गान जन गण मन से पूर्ण हुआ।