बाप न्यूज़ | मरूधर फाउंडेशन के फॉउंडर सुरेश पालीवाल ने बताया कि फाउंडेशन बाप क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिए सहायता अभियान पिछले कुछ माह से नि...
बाप न्यूज़ | मरूधर फाउंडेशन के फॉउंडर सुरेश पालीवाल ने बताया कि फाउंडेशन बाप क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिए सहायता अभियान पिछले कुछ माह से निरंतर चला रहा है, इस अभियान में फाउंडेशन के कार्यकर्ता जनता को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जन जागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, गोष्ठियों आदि का आयोजन करते है। इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने में 9 तारीख को पीएमएमएसएस के तहत मरूधर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क परामर्श व निःशुल्क सोनोग्राफी भी की जाती है।
साथ ही गर्भवती महिलाओं को सार्वभौमिक तौर पर सुनिश्चित, व्यापक एवं उच्च गुणवत्ता युक्त प्रसव-पूर्व देखभाल समन्धित जानकारी भी महिलाओं की दी जाती है। मरूधर हॉस्पिटल के सोनोग्राफी एमडी सागर ने बताया इसके तहत सितंबर माह में फाउंडेशन में सहयोग से 100 से अधिक महिलाओं की सोनोग्राफी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा की गई। इस अभियान में मरूधर हॉस्पिटल में एमडी देवीलाल, नर्सिग असिस्टेंट राकेश, लता कुमावत, मोनिका थानवी, घेवर , समसुद्दीन, कानाराम, निर्मल, फिरोज, कन्हैया, मोतीलाल, मनीष, मूलाराम, दिनेश, गेना पालीवाल, विक्रम आदि का सहयोग रहा।