बाप न्यूज : अखेराज खत्री | उपखण्ड बाप के सारणपुरा के शिक्षक मनोहरराम सारण के राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर आयोजित सम्मान सभा मे परम ग...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | उपखण्ड बाप के सारणपुरा के शिक्षक मनोहरराम सारण के राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर आयोजित सम्मान सभा मे परम गो भक्त महन्त भगवानदास, क्षेत्रीय विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई, पुलिस अधिकारी जीवन राम बजू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक विश्नोई ने कहा कि प्रबुद्धजन कभी सेवा से निवृत नही होता। शिक्षाविद राजकीय सेवा पूरी कर अपनी दूसरी पारी समाज सेवा की प्रारम्भ करता है। शिक्षक के मन मे हमेशा गुरु का भाव रहता है कि मेरे ज्ञान से अगर किसी व्यक्ति का जीवन सुधरता तो वो इसे सार्थक मानता है। सरकारी सेवा काल पूर्ण करने के बाद निस्वार्थ सेवा में शिक्षक अपनी ऊर्जा को उन बालको के जीवन सुधार में लगाये। जो आगे आकर सेवा करना चाहता है। गांवो में संसाधनों की कमी अवश्य है मगर प्रतिभाये बहुत है। उन्हें तराश कर मंच देने का कार्य करे। पुलिस अधिकारी जीवन राम बज्जू ने कहा की गुरु तो जीवन पर्यंत गुरु रहता है। गुरु के छात्र के प्रति स्नेहिल भाव से बहुत बालक अपना भविष्य सुधार चुके है। उन्होने शिक्षविद मनोहर राम के उज्जवल भविष्य कि कामना की। इस मौके पर ठेकेदार मोहन सारण, मास्टर पेमाराम सियाक़, पूर्व सरपंच पांचाराम, गणपत राम मांजू ख़िदरत, खमुराम फुलासर, मदन फुलासर, माणकराम डारा, किशनाराम, दिनेश सारण, तेजाराम, भजुराम आदि मौजूद रहे।