Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लगन से करने पर हरेक कार्य मे मिलती है सफलता : एसडीएम मांगीलाल

बैंड कंपटीशन में बाप तथा मंडोर ब्लॉक की टीमें अव्वल बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाप में गुरुवार को बाप कलस्ट...


बैंड कंपटीशन में बाप तथा मंडोर ब्लॉक की टीमें अव्वल
बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बाप में गुरुवार को बाप कलस्टर बैंड कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ। कलस्टर प्रभारी प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल मंडोर डूंगर सिंह ने बताया कि मॉडल विद्यालय बाप, फलोदी, ओसियां, मंडोर, भोपालगढ़ की टीमों ने इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया। इसमें प्रत्येक स्कूल का 25 छात्र- छात्राओं का दल होता है।
मॉडल विद्यालय बाप के प्रिंसिपल राजीव कुमावत ने बताया की सभी टीमो को लाटरी से कोड नम्बर अलॉट करने के बाद निर्णायक मंडल के 4 सदस्यों निर्णायक विजेता टीम की घोषणा की। निर्णायक टीम में सीबीईओ बाप खींवराज माली, मंडोर प्रिंसिपल डूंगर सिंह, एएसआई नासिर खान,  व्याख्याता लक्ष्मण राम शामिल थे। 
क्लस्टर प्रभारी डूंगर सिंह ने बताया कि बालिका वर्ग में विजेता स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मंडोर ने प्रथम स्थान तथा  बॉयज का खिताब मॉडल स्कूल बाप ने हासिल किया। विजेता दल दौसा में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता लीडर व भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को उप सरपंच गोपाल भट्टड ने स्मृति चिन्ह दिये। समापन समारोह 
को संबोधित करते हुए बाप उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि विद्यार्थी को शैक्षणिक कार्य के साथ पाठ्य सहभागी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। विद्यार्थी कई दिन मेहनत करता है तब उसे सफलता मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि पाठ्यक्रम के साथ सहगामी कार्यो से सीखकर अपना भविष्य बनाये। सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने कहा कि जीत से थोड़े पीछे रहने वाले खिलाड़ी निराश नही होकर, अगली बार वो जीतेंगे, यह सपना संजोए। सीबीईओ खींवराज माली ने सभी प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की। उप सरपंच गोपाल भट्टड ने हार के आगे जीत का मंत्र दिया। प्रिसिपल राजीव कुमावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन व्याख्याता पृथ्वीराज ने किया। कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, फलोदी मॉडल प्रधानाचार्य देवेंद्र थानवी,  भोपालगढ़ प्रधानाचार्य कपिल देवड़ा, प्रेमाराम बिश्नोई, मनीराम, पिंकी सोलंकी, फरसाराम, दुर्गाराम सुथार, मालाराम, जगदीश कुमावत, सहीराम, मुकेश गोदारा अमित, प्रह्लाद रेवाड़, निशा पालीवाल, विकास, विनीत, सुनील पालीवाल, गिरधारी हुडा आमला, विजय कुमावत, सामाजिक कार्यकर्ता अभिभावक अखेराज खत्री आदि मौजूद रहे।