बाप न्यूज | कस्बे में नवरात्री उत्सव के दौरान गरबा व डांडिया नृत्य का आयोजन शुरू हो गया है। कस्बे में दो जगहों पर नवदुर्गा की प्रतिमा स्था...
बाप न्यूज | कस्बे
में नवरात्री उत्सव के दौरान गरबा व डांडिया नृत्य का आयोजन शुरू हो गया है। कस्बे
में दो जगहों पर नवदुर्गा की प्रतिमा स्थापना हुई है। जंहा पर पांडालों में आकर्षक
गरबा नृत्य व डांडिया नृत्य की प्रस्तुति रोजाना हो रही है। स्थापना के दूसरे दिन सोमवार
से गरबा व डांडिया नृत्य शुरू हुए है। कस्बे में दर्जियों का मौहल्ला व गणेश चौक में
मां दूर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। 2 साल से कोरोना काल के चलते
ये आयोजन नहीं हो पाये थे। ऐसे में इस बार आयोजन को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल
रहा है। प्रतिदिन यहां पर नियमित प्रातः पूजा और शाम को महाआरती का कार्यक्रम होता
है। संध्याकालीन आरती के साथ गरबा-डांडिया कार्यक्रम शुरू हो जाता है। बालिकाएं, महिलाएं,
युवा व युवतियां गुजराती गानों की धुनों पर गरबा व डांडिया नृत्य पर देर रात तक थिरकते
है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhH64zH65etW3khgFrlYJLPuXf0BRW8Eyw_IIqAPDRYWZOHBGUMdfLb-uDBZCZcDh8s9D7_jvQz6057xpi1qQPtH0BkB6Ylv78_Yck6aCOe2U5qrpqGH3OJQVzblOt7AwyuB-5ZHvwFZFJ1NfghphkjsDGhy98aZNyRbSD1VcknkhwEGE_I2iUDoUiyIg/w640-h274/01.jpg) |
बाप. दर्जियों का मौहल्ला |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi1OGINEMdmS1jajPBbxpYgn_XU580feL9tq09gI0WXUb3vt5aBTnn461vB6NW9ml6fZLiSoNjSfhkxMqA4abkY5Aw-HvdqXNI-m3dNbdsKe-MkB9PlIxxgq5NC26dfeqpw-DHBG6HVyXKYbkCw3om1pohLNsA900LQDx-0Nx3Cxqtek7DM4bvqvkjAyA/w640-h258/IMG_20220928_161545.jpg) |
बाप. गणेश चौक |