Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

छात्रों के बौद्धिक विकास में सहायक होगी ये प्रतियोगिता : मोडरडी

भारत को जानो लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों में उत्साह बाप न्यूज़ |बाप उपखंड मुख्यालय के सीनियर बालिका विद्यालय व सीनियर, बडीसीड, कानसिंह, म...

भारत को जानो लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों में उत्साह
बाप न्यूज़|बाप उपखंड मुख्यालय के सीनियर बालिका विद्यालय व सीनियर, बडीसीड, कानसिंह, मालम सिंह की सिड, जाम्बा ढाणी, सूरपुरा, सांवरागांव सहित 8 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भारत विकास परिषद शाखा बाप द्वारा आयोजित भारत को जानो लिखित परीक्षा में भाग लिया। मोडरडी ने बताया की इस प्रकार की प्रतियोगिता से बालको में बौद्धिक व कौशल का विकास होता है। भारत विकास परिषद बाप शाखा का यह प्रथम प्रयास था। भारत विकास परिषद विद्यालयों में गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन तथा राष्ट्रीय गीत समूह प्रतियोगिताओ का आयोजन कर विद्यार्थियों में देश भक्ति का भाव जगाने का प्रयास करता है।
बाप शाखा के सभी कार्यकर्ता ऐसे कार्यो में भरपूर रुचि दिखा रहे है। मोडरडी ने सभी प्रधानाचार्य व अध्यापक बंधुओ का आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस परीक्षा में सहयोग किया। ग्रामीण विद्यालयों में छात्रों व अध्यापकों में आज उत्साह देखा गया। इस दौरान लक्ष्मण सिंह चौहान, नन्द किशोर छंगाणी, भोमराज तंवर,  मांगीलाल बावड़ी,  श्याम सुंदर, महिपाल गोदारा, किशन सुथार, प्रतिभा सामौर, मांगीलाल सियाग, पपुराम गोदारा, बुधराम कड़वासरा, पूनम चंद थोरी, मनीष कस्वा, रोशन कुलहरि, मनोहर राम, मानकराम डारा, लक्ष्मण सोलंकी, जगदीश खोरवाल, पंकज, अनिता गोस्वामी, कर्णसिंह, संदीप आदि उपस्थित रहे।