बाप. शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते विधायक पब्बाराम विश्नेाई।
बाप. शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते विधायक पब्बाराम विश्नेाई। |
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | फलोदी
विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बुधवार को बाप क्षेत्र के जाम्बा, देगावड़ी, सूरपुरा में अभाव
अभियोग सुनते हुए कहा कि राज्य सरकार को अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान में तुरन्त
सहायता करनी चाहिए। किसानो ने बैंकों से ऋण लेकर खेती की, मगर ज्यादा बारिश से बाप,
शेखासर, जैमला, अखाधना, राणेरी, भोजो की बाप,
घटोर, सर आदि कई गांवों में पुराने खडीन टूट गए। बोई हुई फसल बर्बाद हो गई। किसानो
को भारी नुक़सान हुआ। खेत की उपजाऊ मिट्टी बह कर चली गई। किसानों के सामने ऋण चुकाने
की समस्या आ रही है। जिन किसानो ने फसल बीमा करवाया था, उन्हें भी अभी तक जटिल प्रक्रिया
के चलते एक भी पैसा बीमा कम्पनी द्वारा नही मिला। अगर सरकार ने एक पखवाड़े में राहत
का मलहम नही लगाया तो किसान आंदोलन करेगे। उन्होने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे
भाजपा को मजबूत कर आगामी चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करवाएं तथा राज्य को बदहाली
से उबारने में सहयोग करे। विधायक विश्नोई ने कहा कि सरकार खुद अस्थिर है। कर्मचारियों
को समय पर वेतन भी नही मिल रहा। इस सरकार का वित्तीय प्रबंधन बहुत खराब है।
विधायक विश्नोई हुए
शोक सभा में शामिल
विधायक
विश्नोई सारणपुरा में महिपाल सिंह प्रिंसीपल के चाचा जोराराम के निधन पर उनके निवास
जाकर उनके बड़े भाई धनाराम को सांत्वना दी। सूरपुरा में थानेदार सहीराम पुनिया के छोटे
भाई रतनाराम के स्वर्गवास होने पर उनके परिजन व्याख्याता सुखराम पुनिया, रामाकिसन व
उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। देगावड़ी में मास्टर मोहम्मद शरीफ के चाचा वकील रफीक
के दादा हाजी कामरेखा का इंतकाल होने पर उनके निवास गए तथा उनका दुख बांटा। अमीरदीन
की माता अमतु के इंतकाल पर शोकाकुल सकुर व सईद को सांत्वना दी। स्वामी बालकिसन, हाजी
बिलाल, मोहमद असलम, हाजी कमरे खा, मुख्तयार, हाजी कमाल, खुदाबग्स, आदम खां, मंजूर खा,
मेहरदीन, हाजी रहीम खा, मास्टर उमर अब्दे खा, निजाम दीन, सफी खां आदि उनके साथ थे।