Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

'गुरु वन्दन- छात्र अभिनन्दन' कार्यक्रम में हुआ गुरुओं का सम्मान

8 विद्यालय के 52 श्रेष्ठ विद्यार्थियों के साथ 33 शिक्षकों का हुआ बहुमान बाप न्यूज़ | भारत विकास परिषद शाखा बाप के तत्वावधान में गुरूवार को र...


8 विद्यालय के 52 श्रेष्ठ विद्यार्थियों के साथ 33 शिक्षकों का हुआ बहुमान
बाप न्यूज़ | भारत विकास परिषद शाखा बाप के तत्वावधान में गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम्बा ढाणी में 'गुरु वन्दन - छात्र अभिनन्दन' कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाप शाखा प्रकल्प प्रभारी शिक्षाविद मनसुख पालीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 8 विद्यालय सूरपुरा, जाम्बा ढाणी, जाम्बा, रिड़मल नगर, गणेश नगर, मोटाई, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 52 श्रेष्ठ विद्यार्थी जो कक्षा में प्रथम आने आए  उन्हे प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 8 विद्यालयो के 33 अध्यापको को छात्रों द्वारा श्री फल भेट कर मोतियों की माला पहनाकर उनका वन्दन किया। भारत विकास परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका बहुमान किया। 
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति बहुत पुरानी हैं। भारत विश्व गुरु था। काल समय में हम गुलाम हुए। हमें शासको ने गलत इतिहास पढाया। हमारे यहां 7 लाख से अधिक गुरुकुल थे, जब विदेश की धरती पर नाम मात्र के विद्यालय थे। गुरु, माता पिता के सामने झुक कर प्रणाम करने वालो को आयु, आरोग्य, धन, प्रज्ञा मिलती है। उन्होने छात्रों से कहा कि हर बालक को प्रातः बड़ो को प्रणाम करने की आदत डालनी चाहिए। शर्मा ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नही फैलाने, राष्ट्र हित के साथ समझौता नही करने, जीवन में अधिकतम पेड़ लगाने की सभी से अपील की। शाखा सचिव बुधराम सियाक़ ने मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करते भारत विकास परिषद के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य महिपाल सिंह बिश्नोई ने धन्यवाद जताते हुए कहा कि परिषद श्रेष्ठ लोगों का संगठन है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होंगे। प्रकल्प प्रभारी मनसुख पालीवाल ने बताया कि परिषद देश भक्ति के भाव पैदा करने के लिए विभिन्न गतिविधियां राष्ट्र गान प्रतियोगिता, भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित कराता है। कार्यक्रम में भामाशाह ठेकेदार रेशमा राम गोदारा का पर्यावरण प्रेमी रामकुमार सियाक़ ,जाम्बा सरपंच मनोहर राम गीला का परिषद ने स्वागत किया। जिला सलाहकार अखेराज खत्री ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन डॉ. इंद्र दान ने किया।
कार्यक्रम के बाद 5 खेजड़ी के पौधों का रोपण कर उनके सार संभाल का संकल्प लिया। अंत मे सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्र की मजबूती, बड़ो का सम्मान,  नशे से दूर रहने, दुसरो से श्रेष्ठ बनने, सर्वांगीण उन्नति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक लोकेश मित्तल, पुलिस अधिकारी आईदान राम मांजू, गौरव सैनिक हीरालाल, एसडीओ टेलीकॉम अर्जुन राम, नारायण सिंह सिडा, पेमाराम सियाक़, मोहनराम जोहर, मानक राम जवर, व्यख्याता बुधराम कड़वासरा, डॉ. हरिराम, उत्तमचंद, प्रिंसिपल माणक राम डारा, प्रधानाचार्य हीराराम, ओम राठी, प्रीति, बाबूराम ईशरवाल आदि मौजुद रहे।