प्रतीकात्मक चित्र
बाप न्यूज़ | बीकानेर से पांच दोस्त रामदेवरा मेले में घुमने के लिए रामदेवरा गए थे। वापिस बीकानेर जाते समय बाप से पहले नहर में नहाने उतरे मित्र को बचाने के लिए नहर में कुदे एक दोस्त ने अपने मित्र को बचा लिया, लेकिन वह स्वयं डूब गया। घटना बुधवार शाम की है। गुरूवार सुबह उसकी लाश नहर से बाहर निकाली गई। हादसे की सूचना पर बाप पहुंचे मृतक के परिजनों को पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव सुपुर्द कर दिया। बाप पुलिस को बुधवार शाम नहर में युवक के डूबने की सूचना मिली थी। जिस पर बाप थाने से हैड कांस्टेबल फरसाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे थे। रात हो जाने पर शव की तलाश गुरूवार सुबह की गई। शव आरडी 62 के पास मिल गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
बीकानेर के नापासर निवासी विमल पुत्र धनश्याम लधड़ ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त शाम चार बजे उसका सगा छोटा भाई जितेंद्र लधड़ अपने दोस्तों चुनीलाल कुम्हार निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर, मदनलाल प्रजापत निवासी जेतासर (सुजानगढ) हाल बीकानेर, गोपाल मेघवाल निवासी बड़ी जसोलाई बीकानेर, जेठाराम कुम्हार निवासी लालगढ़ बीकानेर के साथ घुमने के लिए रामदेवरा के लिए रवाना हुए थे। कार जेठाराम की थी। बुधवार को जेठाराम ने उसे सूचना दी कि जब वे रामदेवरा से वापस बीकानेर की जा रहे थे। तब बाप से पहले लघुशंका करने के लिए नहर के पास कार रोकी थी। पानी से भरी नहर को देख सभी का नहर में नहाने का मन हुआ। आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला की नहर बहुत गहरी है। इसलिए नहाना उचित नहीं है। लेकिन गोपाल जिद्द करने लगा कि उसे तो नहर में ही नहाना है। मना करने के बाद भी गोपाल नहर में कूद गया। पानी का बहाव तेज हाेने पर गोपाल डूबने लगा। उसने बचाने के लिए आवाज लगाई। जिस पर जितेंद्र अपने दोस्त गोपाल को बचाने के लिए नहर में कुद गया। अन्य राहगीर भी नहर में कुदे। जितेंद्र ने गोपाल को तो बचा लिया, लेकिन स्वयं पानी के तेज बहाव में बहकर डूब गया।