Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

23 हजार किलोमीटर की साइकल यात्रा कर बाप पहुचे शिक्षाविद मेहुल लखानी का किया स्वागत

बाप न्यूज़ | भारत योग यात्रा का मिशन लेकर साइकिल पर एक लाख किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य लेकर भारत भ्रमण पर निकला एक शिक्षाविद शनिवार को मध्य...

बाप न्यूज़ | भारत योग यात्रा का मिशन लेकर साइकिल पर एक लाख किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य लेकर भारत भ्रमण पर निकला एक शिक्षाविद शनिवार को मध्यान बाप पहुचे। बाप में शिक्षाविद का स्वागत किया गया। 
मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम से योग दिवस 21 जून 2021 पर रवाना हुए साइकिल यात्री मेहुल लखानी ने बताया कि अब तक 8 राज्य  मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश, छत्तीस गढ़, महाराष्ट्र, गोवा, दमन द्वीप, गुजरात, राजस्थान की करीब 23 हज़ार किलोमीटर यात्रा कर चुके है। उनकी यात्रा मिशन 'करो योग - रहो निरोग' थीम पर है। बाप में रिनयु पॉवर सोलर प्लांट में कम्पनी स्टाफ ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। मेहुल देश की संस्कृति से हर भारतीय के जुड़ाव का संदेश देने के साथ भाईचारे से रहने की बात ग्रामीणों व छात्रों को बोल रहे है। बाप से बीकानेर के लिए विदा करते समय भगवान सिंह, भोजाराम, कंवरलाल, विजय, सुभाष, मांगीलाल, खीव सिंह सिसोदिया आदि ने शुभ कामना देते हुए मंगल यात्रा की प्रार्थना की।